
नई दिल्ली में अहम बैठक
नई दिल्ली। एपीएल अपोलो इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन संजय गुप्ता ने अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस दौरान कंपनी ने राज्य में bold industrial nivesh Chhattisgarh के तहत लगभग 1200 करोड़ रुपये के बड़े निवेश प्रस्ताव को सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया।
कंपनी छत्तीसगढ़ में उत्पादन क्षमता बढ़ाने को तैयार
बैठक में कंपनी ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में उत्पादन क्षमता बढ़ाने तथा नए औद्योगिक संयंत्रों की स्थापना पर गंभीरता से काम कर रही है। निवेश योजना राज्य की नई औद्योगिक नीति और बेहतर होते औद्योगिक बुनियादी ढांचे के आधार पर तैयार की गई है। यह पहल प्रदेश में bold APL Apollo के विस्तार को नई दिशा देगी और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी।
राज्य में खुलेगा 100 बिस्तरों का चैरिटी अस्पताल
बैठक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा सामाजिक जवाबदेही से जुड़ा रहा। एपीएल अपोलो ग्रुप ने घोषणा की कि वह छत्तीसगढ़ में 100 बिस्तरों वाला एक आधुनिक bold charity hospital स्थापित करेगा। यह अस्पताल आम जनता को किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।
यह कदम प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगा और सरकार की स्वास्थ्य-सुविधा विस्तार नीति के अनुरूप है।
राज्य सरकार ने स्वागत किया प्रस्ताव का
मुख्यमंत्री bold CM Vishnudev Sai ने समूह के निवेश प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा कि नई औद्योगिक नीति का उद्देश्य ही है कि उद्योगों को प्रोत्साहन मिले, युवाओं को रोजगार मिले और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिले।
सरकार ने आश्वस्त किया कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।











