जांजगीर में MBBS स्टूडेंट की दर्दनाक मौत खड़ी हाइवा से टकराई स्कूटी, यूक्रेन से की थी मेडिकल की पढ़ाई
परिजनों ने बताया की युवक चंद्रभान लाठिया ने यूक्रेन से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और कोरबा जिले के 100 बेड अस्पताल में अपना इंटरशिप कर रहा था।
जांजगीर-चाम्पा : जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में इन दिनों लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। इस हादसों में हर दिन वाहन चालक अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला जिले के अफरीद गाँव नेशनल हाइवे 49 का हैं जहां एक मेडिकल स्टूडेंट की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक़ मृतक का नाम चन्द्रभान लाठिया (33) है। वह शनिवार की रात अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया हुआ था। वह रात में ही वापस जांजगीर लौट रहा था इसी दौरान उसकी स्कूटी सड़क किकि चन्द्रभान की मौके पर ही मौत हो गई। सारागांव पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।
जहां आज रविवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि टक्कर के दौरान स्कूटी की स्पीड काफी ज्यादा थी। इस ठोकर से स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और युवक स्कूटी से 20 मीटर दूर सड़क के बीच जा सामने मुंह के बल जा गिरा, जिसे युवक के चेहरा,सिर, सीने और अन्य जगहों में गंभीर चोटें आई थी।
परिजनों ने बताया की युवक चंद्रभान लाठिया ने यूक्रेन से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी और कोरबा जिले के 100 बेड अस्पताल में अपना इंटरशिप कर रहा था। 30 जून को ही इंटरशिप खत्म किया और आज 8 जुलाई को मेडिकल की लायसेंस के लिए उसे रायपुर जाना था।