BCCI ट्रेनिंग सेंटर को लेकर मंत्री ओपी चौधरी के दावे पर सवाल, प्रिंकल दास ने बताया ‘श्रेय की राजनीति’

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला उपाध्यक्ष एवं आरटीआई कार्यकर्ता प्रिंकल दास ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया है। उन्होंने नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और प्रस्तावित BCCI ट्रेनिंग सेंटर को लेकर किए गए दावों को भ्रामक बताते हुए तथ्य सामने रखे।

प्रिंकल दास ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2008 में पूरा हो चुका था और यहां 2010 से मैचों का आयोजन शुरू हो गया था। IPL मैचों की मेजबानी 2013 से होती रही है, जबकि पहला आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मैच जनवरी 2023 में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जो पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ था। ऐसे में यह कहना कि वर्तमान सरकार के फैसलों से ही अंतर्राष्ट्रीय मैच संभव हो पाए हैं, वास्तविकता से परे है।

उन्होंने स्वीकार किया कि 2025 में स्टेडियम को 30 वर्षों की लीज पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौंपने का निर्णय सकारात्मक है, जिससे भविष्य में अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच और बेहतर प्रबंधन संभव होगा। लेकिन इसे पहले से हो रही उपलब्धियों का श्रेय लेना बताया।

BCCI ट्रेनिंग सेंटर के दावे पर प्रिंकल दास ने कहा कि अभी तक BCCI की ओर से छत्तीसगढ़ में किसी आधिकारिक ट्रेनिंग सेंटर की घोषणा नहीं की गई है। नवा रायपुर में प्रस्तावित क्रिकेट अकादमी राज्य सरकार या राज्य क्रिकेट संघ की योजना हो सकती है, लेकिन इसे BCCI का प्रोजेक्ट बताना तथ्यात्मक नहीं है।

छत्तीसगढ़ को “ग्रोथ हब” बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि राज्य की औद्योगिक और आर्थिक नींव पूर्ववर्ती सरकारों के समय से मजबूत रही है। विकास एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें हर सरकार का योगदान होता है।

अंत में प्रिंकल दास ने कहा कि सरकार के फैसले स्वागतयोग्य हैं, लेकिन पुरानी उपलब्धियों को नजरअंदाज कर श्रेय लेने की राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। जनता तथ्यों को समझती है और पारदर्शिता की अपेक्षा रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button