आगरा से लाई गई गुम बालिका बताई महिला ₹30000 में सौदा कर अपने रिश्तेदार से कराई थी शादी…..
नाबालिग से हुए अत्याचार पर दुष्कर्म व मानव तस्करी धाराओं में दो आरोपी गिरफ्तार…
पूंजीपथरा टीआई की तत्परता से शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता….
रायगढ़/पूंजीपथरा । जिला पुलिस द्वारा नाबालिगों के दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे “मुस्कान अभियान” के तहत गत दिनों दिगर प्रांत से नाबालिगों को घर वापस लाने तथा इन दस्तयाब हुए नाबालिगों पर अत्याचार के मामलों में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में मुस्कान अभियान के तहत पूंजीपथरा टी.आई. निरीक्षक मनीष नागर द्वारा थाने से उप निरीक्षक गिरधारी साव एवं आरक्षक भगवती प्रसाद रत्नाकर को अपराध क्रमांक 14/2020 धारा 363 भादवि की गुम बालिका (17 साल) के आगरा में होने की जानकारी मिलने पर रवाना किए थे। उपनिरीक्षक गिरधारी साव एवं हमराह आरक्षक द्वारा दिनांक 11.12. 2020 को आगरा उत्तर प्रदेश के डौकी थानाक्षेत्र से बालिका को बरामद कर सकुशल रायगढ़ लाये और आवश्यक कार्यवाही कर बालिका को उसके परिजनों से मिलाये। विवेचना क्रम में बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराया गया ।
पीड़िता के बयान में चौंका देने वाले तथ्य उजागर हुए बालिका बताई कि मां घर में काम नहीं करती है कहने पर नाराज होकर घर में बिना बताए 20 जनवरी को ट्रेन में बैठ कर शहडोल चली गई । शहडोल रेलवे स्टेशन पर उसे एक अज्ञात महिला ( सुनिता जादौन) मिली जो बालिका को मीठी मीठी बातों में बहला-फुसलाकर मदद का भरोसा देकर अपने साथ ट्रेन में आगरा ले गई । आगरा ले जाने के बाद अपने अपने परिचित अजय तोमर को बालिका से मेल मिलाप कराकर अजय तोमर के साथ बालिका का सौदा की और बालिका को विवाह करने के लिए राजी करने के एवज में ₹30,000 लेकर मासूम बालिका को अजय के सुपुर्द कर दी ।
अजय बालिका को नाबालिग जानते हुए उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा और उसे विवाहित होने का ढोंग करता रहा । बालिका के साथ हुए अत्याचार की जानकारी पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा द्वारा प्रकरण में धारा 366(क), 376 (झ) भादवि 6 पास्को एक्ट एवं मानव तस्करी से संबंधित धारा 370, 34 भादवि जोड़ी गई एवं आरोपियों की पतासाजी के लिए योजना तैयार किए कि आरोपियों के आज दिनांक 23.12.2020 को रायगढ़ बालिका को ढूंढते हुए आने की जानकारी मिलने पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया ।
आरोपियों द्वारा अपना अपराध कबूल किया गया है। आरोपी 1- अजय कुमार तोमर पिता स्वर्गीय घूरेलाल तोमर उम्र 24 वर्ष निवासी बासमहापत पोस्ट कुंडोल थाना डौकी जिला उत्तरप्रदेश 2- सुनीता जादौन (ठाकुर) पति रमेश पाल सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी गोबर चौकी ताजगंज फतेहाबाद रोड मुगल होटल के पास जोहार नगर थाना ताजगंज जिला आगरा उत्तर प्रदेश को आज दोपहर गिरफ्तार कर जेएमएफसी रायगढ़ के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी अजय कुमार सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करता है । आज अजय तोमर, सुनीता जादौन के माध्यम से पुनः बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ आगरा ले जाने की फिराक में आया था जिसे मुखबीर सूचना पर पूंजीपथरा टीआई की त्वरित कार्यवाही से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।