अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल, टी.वी. की चोरी, थाना तमनार का मामला
रायगढ़ । आज दिनांक 04.01.2021 को थाना तमनार में श्रीमती मीना तिग्गा पति बुद्धदेव मिंज उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम टिहलीरामपुर पो0 लिबरा द्वारा घर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा रूम से LG LED TV व एक सैमसंग व माइक्रोमैक्स मोबाइल व पर्स से 500 रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी । रिपोर्टकर्ता बताई कि कल दिनांक 03.01.2021 को दोपहर करीब 02 बजे अपने रूम को ताला लगाकर पडोस में घूमने गई थी । जब 04 बजे वापस आयी तो रूम का कुंदा टूटा हुआ था । अज्ञात चोर मोबाइल, टी.वी. व पांच सौ रूपये चोरी कर ले गया था । अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना तमनार में अप.क्र. 03/2020 धारा 454, 380 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।