
एकतरफा प्यार में सनकी ने युवती को मारा चाकू, दूसरे दिन पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश
एकतरफा प्रेम में एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के गले पर चाकू से वार कर दिया। चाकू से हमला करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना के दूसरे दिन शाम को उसकी लाश झाड़ियों में फंदे पर लटकी मिली।
भिलाई। एकतरफा प्रेम में एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली युवती के गले पर चाकू से वार कर दिया। चाकू से हमला करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना के दूसरे दिन शाम को उसकी लाश झाड़ियों में फंदे पर लटकी मिली। इस मामले में जामगांव आर पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार यह मामला ग्राम गब्दी का है। ग्राम गब्दी निवासी श्रवण कुमार नेताम (22) अपनी पड़ोस में रहने वाली युवती धनेश्वरी यादव (22) से एकतरफा प्यार करता था। उसने कई बार धनेश्वरी से अपने मन की बात कही थी और शादी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन, धनेश्वरी उसे पसंद नहीं करती थी। इसलिए उसने उसका प्रस्ताव भी ठुकरा दिया था।