NCTE..BED : चार वर्षीय B.ED कोर्स भी बंद,अब नहीं मिलेगा एडमिशन..
NCTE..BED : एनसीटीई ने पुराने चार साल के बीएड कोर्स को भी बंद करने की घोषणा की है। जारी किए गए एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सत्र 2024-25, चार वर्षीय बीएड कोर्स के लिए आखिरी सत्र होगा,फिर इसके बाद इस कोर्स में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।अब सिर्फ चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स ही चलेगा।
Also Read: Raigarh News: वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करने के लिए घर से राम मंदिर के लिए रवाना
पुराने चार वर्षीय बीएड कोर्स करने वाले छात्रों का क्या होगा:- एनसीटीई ने इस बारे में जानकारी दी है कि पुराने चार वर्षीय बीएड कोर्स करने वाले छात्रों को दी जाने वाली डिग्री को पूरी मान्यता दी जाएगी। नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इस कोर्स को बदलकर नये इंटीग्रेटेड कोर्स आईटीईपी बीएड कोर्स कर दिया जाएगा। एनसीटीई ने चार वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स 2014 के रेगुलेशन में काफी बदलाव किया है.
Also Read: अमृतकाल के नींव का बजट’ पेश कर रहे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
स्पेशल बीएड कोर्स :- स्पेशल बीएड कोर्स के तहत, दिव्यांग छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दी जाती है. जिसमें सभी दिव्यांग छात्रों की खास जरूरतों का खयाल रखा जाता है. जिन्हें विशेष सिलेबस के जरिए पढ़ाया लिखाया जाता है. इन छात्रों में कई तरह के दिव्यांग छात्र मौजूद होते हैं. जैसे
सुनने की क्षमता से बाधित
बोलने की क्षमता से बाधित
देखने की क्षमता से बाधित
मानसिक पीड़ित
NCTE..BED : 2 वर्षीय स्पेशल बीएड कोर्स भी बंद कर दिया गया:- अब दो साल की डिग्री को मान्यता नहीं दी जाएगी।भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) इस संबंध में सूचना जारी करते हुए जानकारी दिया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से सिर्फ चार साल के बीएड कोर्स ही मान्य होगा. भारतीय पुनर्वास परिषद देश के सभी शिक्षण संस्थानों में होने वाले स्पेशल बीएड कोर्स को मान्यता देती है. आरसीआई ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दो साल का स्पेशल बीएड कोर्स को बंद करने का फैसला लिया गया है. देश में लगभग 1 हजार शैक्षणिक संस्थान हैं, जहां स्पेशल बीएड कोर्स कराया जाता है.