
जामुल भिलाई छत्तीसगढ़ मे क्षत्रिय समाज का मिलन, सम्मान समारोह
आज 8/1/2023 को जामुल भिलाई छत्तीसगढ़ मे क्षत्रिय समाज का मिलन, सम्मान समारोह हुआ जिसमे हजारों के संख्या मे लोग पधारे हुए थे मुख्य अतिथि के रूप मे मंत्री रूद्र गुरु जी & जामुल नगर पालिका के श्री ईश्वर सिंह ठाकुर जी साथ ही पार्सद खेदामारा के सरपंच, एल्डरमेन राजनादगांव के अध्यक्ष अरुण सिंह सूर्यवंशी, विजय सिंह क्षत्रिय,लक्ष्मीनारायण क्षत्रिय, मनी राम क्षत्रिय दुर्ग & भिलाई के अध्यक्ष व जामुल क्षेत्र के सामाजिक अध्यक्ष दिलेश्वर सिंह क्षत्रिय मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए थे इस अवसर मे देव क्षत्रिय पिता श्री मनी राम क्षत्रिय को कला के क्षेत्र मे फूलो के माला के साथ प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया और साथ मे (मया & हस झन पगली फ़स जाबे) फ़िल्म के एक्टर विक्की सिंह ठाकुर जी को भी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया व बहेतर भविष्य के लिए कामना किये इस मिलन समारोह मे रांची, महाराष्ट्र,केसकाल,दुर्ग भिलाई जामुल राजनांदगांव धमधा इत्यादि जगह से दूर दूर इलाकों स आये हुए थे





