Neha Kakkar Break : प्रेग्नेंसी या तलाक… किस वजह से नेहा कक्कड़ ने TV से लिया था ब्रेक? कैमरे के सामने खुद बताई सच्चाई
Neha Kakkar Break: सिंगर नेहा कक्कड़ को 2022 में इंडियन आइडल के जज की कुर्सी पर देखा गया था। इसके बाद से उन्होंने रियलिटी शोज से दूरी बना ली थी, जिसके बाद से फैंस कई तरह के कयास लगा रहे थे। कुछ लोगों का कहना था, कि शायद नेहा प्रेग्नेंट हो सकती हैं। इसलिए उन्होंने दूरी बनाई है। लेकिन, अब दो साल बाद नेहा ने वापसी कर ली है और वो सुपरस्टार सिंगर 3 को वो जज कर रही हैं।
Also Read: CG NEWS : पुलिस को मिली बड़ी सफलता लापता मासूम को व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए ढूंडा..
नेहा ने कहा, कि उसे इस ब्रेक की सख्त जरूरत थी क्योंकि वो फिजिकली और मेंटली थक गई थीं। मैं अपने हर शो पर अपना बेस्ट देती हूं। एक समय बाद जो मैं कर रही थी वो करना मुश्किल हो गया था। इसलिए अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ की खातिर मुझे ब्रेक लेना पड़ा। लेकिन, अब मैं पूरे जोश के साथ वापसी कर रही हूं।
Also Read: Raigarh News : जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूरी पर हाथियों ने मचाया उत्पात
Neha Kakkar Break : प्रेग्नेंसी और तलाक की अफवाहों पर नेहा ने कहा, कि जब से मेरी शादी हुई है, तब से सिर्फ दो अफवाहें आ रही हैं, एक मैं प्रेग्नेंट हूं और दूसरा मेरा तलाक हो रहा है। बहुत दुख होता है ऐसी खबरें सुनकर। लोग गॉसिप के लिए कुछ भी बोलते हैं, लेकिन मैं कोशिश करती हूं कि इन सब पर ध्यान न दूं क्योंकि मुझे पता है कि सच क्या है।