भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर दी बधाई

*भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर दी बधाई *
बेमेतरा = विधानसभा चुनाव के सह संचालक राजेन्द्र शर्मा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यालय रायुपर जाकर छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, चुनाव सह प्रभारी मनसुख माण्डवीया, प्रदेश सह प्रभारी नितीन नबीन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सह संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं संगठन महामंत्री पवन साय मुलाकात कर भाजपा की छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
*राजेन्द्र शर्मा ने कहा की प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के कुशल नेतृत्व में भाजपा को बहुमत मिला इनकी लगातार मेहनत और प्रदेश में सघन जन संपर्क से कार्यकर्ताओं को उर्जा मिला जिसका लाभ भाजपा को मिला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी से और उनकी सभा से जन मानस में भाजपा के पक्ष में वातावरण बना गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति एवं सभा से भाजपा प्रदेश में चुनाव जीती। राजेन्द्र शर्मा ने रायपुर भाजपा कार्यालय में बेमेतरा विधानसभा के भाजपा के विजय प्रत्याशी दीपेश साहू को भी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। राजेन्द्र शर्मा ने कहा की इस परिणाम से बेमेतरा में भय आतंक एवं भ्रष्टाचार की राजनीति का अंत हुआ है। दीपेश साहू के चुनाव जीतने से बेमेतरा में एक इमानदार सरकार की छबि बनेगी । प्रदेश के भाजपा नेताओं ने बेमेतरा विधानसभा के चुनाव में कुशल संचालन के लिए राजेन्द्र शर्मा को बधाई दी । और कहा की बेमेतरा जिला में भाजपा की तीनों सीट आयी है। प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन में बेमेतरा जिला की महत्वपूर्ण भुमिका रहेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा के साथ बेमेतरा शहर मण्डल अध्यक्ष मोन्टी साहू, जिला मंत्री विकास घरडे, केशव साहू, तारण राजपूत, धर्मेन्द्र साहू, अभिनव राजपूत, विवेक दीवान बधाई देने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button