भारत समेत दुनियाभर में जश्न के साथ नए साल का स्वागत, जमकर हुई आतिशबाजी
New Year 2021: साल 2020 विदा हो चुका है. भारत समेत दुनियाभर में नए साल 2021 का आगाज हो चुका है. 31 दिसंबर की रात जैसे ही घड़ी की सुईओं ने 12 को छुआ, आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत हुआ. पूरी दुनिया नए साल के जश्न में सराबोर हो गई. सबसे पहले न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज हुआ. वहां के लोगों ने पटाखे फोड़कर नए साल का स्वागत किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, दुबई, भारत में धूम-धड़ाके के साथ नए साल का स्वागत किया गया.
हांगकांग में नए साल का जश्न मनाने के लिए विक्टोरिया हार्बर के तट पर जुटे लोग
दुबई में नए साल पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर चीन के झंडे को दर्शाया गया
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में आतिशबाजी के साथ नए साल का स्वागत हुआ
नए साल का स्वागत करने के लिए हजारों लोग गोवा के तटों पर जमा हुए
भारत में कोरोना की वजह से कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि गोवा, पटना और भोपाल जैसी जगहों पर लोग जमकर पार्टी भी करते नजर आए. गोवा में हजारों लोग नए साल का स्वागत करने के लिए समुद्री तटों पर पहुंचे. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद नाइट कर्फ्यू नहीं लगाया.
लोग 2020 का अंतिम सूर्यास्त देखने के लिए तटों पर जमा होने लगे जिससे उत्तरी गोवा के तटीय क्षेत्रों में यातायात जाम हो गया. उत्तर गोवा में ही कई लोकप्रिय समुद्री तट हैं. रात होते होते खासी भीड़ जमा हो गई और तटों पर संगीत की आवाज भी तेज होती रही.
स्वास्थ्य विभाग ने नाइट कर्फ्यू का प्रस्ताव दिया था जिसे मुख्यमंत्री ने लागू करने से इनकार कर दिया. स्थानीय गिरजाघरों ने नए साल मनाने के लिए मध्य रात्रि में प्रार्थना सभाएं आयोजित कीं.