देश विदेश की

Nihang Attack Shivsena Leader: शिवसेना नेता को निहंगों ने बीच सड़क पर तलवार से काटा, कहा- हमारे धर्म के खिलाफ बोलने वालों का होगा यही हश्र

चंडीगढ़ः Nihang Attack Shivsena Leader पंजाब के लुधियाना में शिवसेना टकसाली नेता एवं सुखदेव थापर के वंशज संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंगों ने हमला कर दिया। निहंगों ने दिनदहाड़े बीच सड़क उनकी स्कूटी घेरकर उन पर तलवारों से वार किए। मामले में पुलिस ने 2 निहंगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

ihang Attack Shivsena Leader हमले के बाद निहंगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि जो भी हमारे धर्म, मर्यादा और शहीदों के खिलाफ बोलेगा, हम उसके साथ वैसा ही करेंगे जैसा हमने आज लुधियाना में किया। उन्होंने कहा कि हम जाति के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिख धर्म किसी का विरोध नहीं करता है और न ही यह जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। उन्होंने कहा कि जीभ में हड्‌डी नहीं होती लेकिन हड्‌डी तुड़वा देती है। हमारे धर्म और शहीदों के खिलाफ बोलने वालों को जुबां पर कंट्रोल करना चाहिए। हमें कहते हैं कि निहंग कुछ करते नहीं। मौका मिला तो इसी तरह खालसा अपना रूप दिखाता रहेगा।

हिंदू संगठनों का कल लु​धियाना बंद का आह्वान

शिवसेना नेता नेता संदीप थापर गोरा उर्फ गोरा थापर पर हुए कातिलाना हमले के बाद हिंदू संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा है। सभी हिंदू संगठन एक मंच पर आ चुके हैं। गोरा थापर के हक में पहले हिंदू संगठनों ने सिविल अस्पताल और बाद में डीएमसी अस्पताल में प्रदर्शन किया। डीएमसी अस्पताल इमरजेंसी के बाहर हिंदू संगठनों ने धरना देकर वहां पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा हिंदू संगठनों ने शनिवार को पूरा लुधियाना बंद रखने का आह्वान किया है। उनका कहना है कि अगर इस दौरान कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होगी। शनिवार को पंजाब के हिंदू संगठनों के साथ साथ संत समाज को भी इकट्ठा किया जाएगा।

गरमाई सियासत, आप सरकार पर उठे सवाल

शिवसेना नेता पर हुए हमले से पंजाब की सियासत गर्म हो गई है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि लुधियाना में एक हिंसक घटना हुई है जिसमें पुलिस सुरक्षा मिलने के बावजूद एक व्यक्ति पर तलवार से हमला किया गया है। उन्होंने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी शासन पर सवाल करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन सीएम भगवंत मान स्थिति से बेखबर हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button