
रायगढ़। आयुर्वेद औषधालय बुनगा के तत्वावधान में डॉ. अजय नायक के नेतृत्व में प्रत्येक माह स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुंचाना और लोगों को स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के प्रति जागरूक करना है।
छत्तीसगढ़ शासन की मंशा है कि हर व्यक्ति निरोग रहे और सुखमय जीवन व्यतीत करे। इसी दिशा में शासन की मंशा के अनुरूप बुनगा क्षेत्र में नियमित रूप से आयोजित इन शिविरों से महिलाएं, बुजुर्ग और असहाय वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
डॉ. अजय नायक ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति केवल उपचार का माध्यम नहीं, बल्कि यह स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग भी प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि औषधि सेवन के साथ-साथ परहेज और जीवनशैली में सुधार भी रोग निवारण के लिए आवश्यक है।
शिविरों में डॉ. जागृति पटेल (आयुष चिकित्सक) द्वारा लोगों को उच्च रक्तचाप और मधुमेह से बचाव, स्वस्थ जीवनशैली, योगासन, वातरोग, जरारोग, दिनचर्या एवं ऋतुचर्या की जानकारी दी गई। साथ ही जनजागरूकता के लिए पंपलेट का वितरण भी किया गया।
अक्टूबर माह में यह शिविर गोतमा, बरपाली, बोन्दा, छिछोर उमरिया और सिहा गांवों में आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविरों में फार्मासिस्ट भोज मालाकार और राजेश साव द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।












