
तीर्थ यात्रियों पर ताबड़तोड़ हमला, महिलाओं के टूटे हाथ, ड्राइवर का फटा सिर
प्रयागराज से श्रद्धा भाव लेकर लौट रहे थे, मिली मारपीट की सौगात
रायगढ़ जिले के तमनार थाना अंतर्गत एक गंभीर और दुखद घटना सामने आई है। प्रयागराज से तीर्थ यात्रा कर लौट रहे लिबरा गांव के सात श्रद्धालुओं पर डोलसरा गांव के कुछ लोगों ने बर्बर हमला कर दिया।
वाहन टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद, बन गया हिंसक झड़प
जानकारी के अनुसार, दो वाहनों की मामूली टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि डोलसरा गांव के ग्रामीणों ने तीर्थ यात्रियों पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाओं के हाथ टूट गए और गाड़ी चालक का सिर फट गया। अन्य यात्रियों को भी गंभीर चोटें आई हैं।
श्रद्धालु बने हमले का शिकार, दर्द और दहशत में परिवार
तीर्थ से लौटते समय जिस श्रद्धा और शांति की उम्मीद थी, वह इस हिंसक घटना ने तोड़ दी। पीड़ितों का कहना है कि हमला जान से मारने की नीयत से किया गया था।
थाने में दर्ज हुई शिकायत, गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग
घटना के बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में तमनार थाने पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में आक्रोश है।