ब्रेकिंग न्यूज़।। अंततः 40 घंटे बाद बाहर आया तिरंगा का शव, गोताखोरों की भारी मस्कत से दो दिन बाद मिली सफलता।

पुलिस व प्रशासन की कड़ी मेहनत से घरघोड़ा बाघमुड़ा तालाब में डूबे युवक का शव आज सुबह खोज लिया गया।

घरघोड़ा/हादसा बबलू मोटवानी

घरघोड़ा नगर के मध्य में एतिहासिक बाघमुड़ा तालाब कई एकड़ में बना अपनी विरासत को संभालें गर्मी के मौसम में भी लबालब पानी भरा रहता है, तीन से चार वार्ड के हजारों लोगों की रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी बाघमुड़ा तालाब से गरीब उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब तालाब किनारे मोहल्ले के कुछ युवा रात के नौ बजे लगभग जन्मदिन मनाने आये थे।
बाघमुड़ा तालाब की गहराई पन्द्रह फीट से अधिक होना बताया जाता है, पुलिस रिपोर्ट के अनुसार घरघोड़ा वार्ड क्रमांक 11 निवासी सुभाष पैकरा उर्फ तिरंगा पिता दुर्योधन पैकरा उम्र 19 वर्ष दिनांक 15/11/2022 रात्रि लगभग 9 बजे के करीब अपने ग्यारह बारह दोस्तों के साथ बाघमुड़ा तालाब के किनारे जन्मदिन मनाने को गये थे। तकरीबन 10.30 बजे सुभाष पैकरा नाहने की जिद करते हुए तालाब में उतरा दोस्तों को पता था सुभाष अच्छा तैराक था इस लिए तालाब में उतरते समय किसी ने मना नहीं किया, सुभाष नाहते समय एक पचरी से दुसरी पचरी की ओर जाने लगा तभी सायद उसकी सांसें फुलने लगा होगा, किनारे खड़े दोस्तों को इस बात भनक भी नहीं लगा की सुभाष डूब रहा है, रिपोर्ट में दोस्तों ने बताया की रात होने से वह सुभाष तैरते हुए बहुत दुर चला गया था इस लिए डूब रहा है कर किसी को पता ही नहीं चला , काफी देर होने पर लगा की मज़ाक कर रहा है फिर दोस्तों ने आवाज दिया फिर भी कोई जवाब नहीं आने से शंका होने पर खोजबीन करने लगे कुछ पता नहीं चलने पर घर वालों को सुचना दिया गया क्योंकि रात के अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देने के कारण परिवार वाले व दोस्त पुलिस के पास पहुंचे जिसके बाद पुलिस की टीम जाकर तालाब में तलास करने लगे कहीं कुछ पता नहीं चलने पर इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक व पुलिस एसडीओपी को दिया गया एसपी ने संज्ञान में लिया और सुबह रायगढ़ से गोताखोरों की टीम तालाब में की चारो ओर छानबीन करने लगे फिर भी कहीं कोई पता नहीं चल पाया, लगातार दो दिनों तक खोजने पर भी शव नहीं मिलने से पुलिस व प्रशासन के उपर और अधिक दबाव बन गया था, गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक ‌मीणा ने बिलासपुर से हाई टेक गोताखोरों को बुलाने का निर्णय लिया, तभी तीसरे रोज सुबह गोताखोरों को शव को तालाब से खोज निकालने में सफलता मिल ही गया , जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया और परिवार वालों को शव सौंप दिया गया है,आगे की कार्रवाई पुलिस प्रशासन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button