
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा सतत करवाई की जा रही है।
इसी तारतमय में अवैध सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 3 सटोरियों नाम आरोपी- 1. राज सोनवानी पिता भानु सोनवानी निवासी विकास नगर सीतामढ़ी कोरबा
2.राजू सोनवानी पिता हरि सोनवानी निवासी विकास नगर सीतामढ़ी कोरबा
- कौशल प्रसाद टंडन पिता स्वर्गीय मुकेश टंडन निवासी विकास नगर सीतामढ़ी कोरबा को गिरफ्तार किया।
➡️घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विवेक शर्मा ने बताया कि, कोतवाली पुलिस को सूचना मिला कि राज सोनवानी, राजू सोनवानी एवं कौशल प्रसाद सीतामढ़ी के अलग-अलग स्थानों में सट्टा खिलवा रहे हैं की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पकड़े। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी संबंधी सामग्री मिलने पर तथा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 (क)जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है।