सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का हुआ शुभारंभ

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

नगर पंचायत लवन में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ हुआ। उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री शकुन्तला साहू क्षेत्रिय विधायक व संसदीय सचिव रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति मीना बार्वे नगर पंचायत लवन ने किया। विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष भाजपा नेता रामकुमार साहू, कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष गुरूदयाल यादव, प्रताप डहरिया, देवीलाल बार्वे, मनोज पाण्डेय, कांति मनहरे, दीपमाला अनंत, मृत्युजंय पाण्डेय, गंगा कुल्लू रात्रे, केशव रात्रे, नंदू वर्मा, पंकज साहू, सुदर्शन बार्वे, मृत्युजंय वर्मा रहे। इस मौके पर शकुन्तला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुभारंभ किए है। इस योजना के तहत जेनेरिक मेडिकल स्टोर पर 50 से 71 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाईया उपलब्ध रहेगी। दवाई में छपी हुई एमआरपी से 50 से 71 प्रतिशत तक कम कीमत पर लोगों को दवाईयां दी जावेगी। शकुन्तला साहू ने कहा कि महंगी हो रही दवाईयां चिन्ता का विषय बना हुआ था, इसलिए हमारे राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने श्री धनवंतरी जेेनेरिक मेडिकल स्टोर की शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत लाखो, गरीब परिवार को दवाईयां खरीदने में मदद मिलेगी। अनेक लोग मंहगाई और कर्ज की वजह से आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है, उन्हे खास तौर पर राहत मिलेगी। कार्यक्रम दौरान तहसीलदार चित्ररेखा चन्द्रवंशी, सीएमओ खीर सागर नायक, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. राकेश पे्रमी, डाॅ0 दुर्गेश बंजारे, डाॅ0 विकास जायसवाल, गुलशन पटेल, नवदीप बांधे, सतीष पाण्डेय, विनोद अनंत, बनवारी बार्वे, ओमप्रकाश प्रभुवा, अजय बार्वे, श्यामु विश्वकर्मा, लाला राम वर्मा, सुनील डहरिया, नरेन्द्र वर्मा, राजकुमारी बघेल, सुरेन्द्र बघेल, नारायण मांझी, कमलनारायण प्रजापति, संगीत कठोत्रे, एस कुमार धीवर, गोपी साहू, वीरू लोधी, नोहर कुमार सोनकर, हृदयलाल जायसवाल, राजेश कुमार वर्मा, कमल साहू, घनश्याम रत्नाकर, अजीत नारायण यदु, दीपेश बार्वे, जीतमणी बार्वे, संतोष घृतलहरे सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button