
रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में गरमाया यूजर चार्ज और संपत्ति कर का मुद्दा, 8 बीजेपी पार्षद निलंबित
रायपुर। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के पहले दिन सदन में यूजर चार्ज का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसके अलावा संपत्ति कर को लेकर भी BJP पार्षदों का जोरदार हंगामा किया है। वहीं बढ़ते विवाद के बाद सभापति ने बीजेपी के 8 पार्षदों को निलंबित कर दिया। जिसके बाद अब बीजेपी सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बात दें कि महापौर एजाज ढेबर आज सदन में रायपुर नगर निगम का बजट पेश करेंगे। इससे पहले सदन में यूजर चार्ज और संपत्ति कर को लेकर बीजेपी पार्षदों ने सवाल किया। वहीं जवाब से पहले ही सदन में पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गए।
बजट को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है लेकिन इस बजट में महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं भी हैं जब बजट पेश होगा तो आप देखेंगे कि महिलाओं के लिए कितनी कुछ संभावना है। इस बजट में है इसके अलावा भी सभी सेक्टर सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए हमने यह बजट तैयार किया है।
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा है कि हम भी तो 2 सालों से देख रहे हैं कि नगर निगम रायपुर के लिए किस तरह का बजट पेश किया जाता है उसे देखते हुए हमें इस बार भी कोई उम्मीद नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि महापौर नगर निगम के विषय में बात करें वहां के लेखा-जोखा बताएं क्या-क्या काम नगर निगम से संचालित होगा उसकी भी विस्तृत जानकारी दें। महिलाओं को समर्पित हो गया बजट जिसको लेकर कहा कि उनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है कुछ ही देर में बजट पेश होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी होगा।