
थाना सिविल लाइन जिला बिलासपुर
- आरोपी सुनील कृपलानी पिता रमेश कृपलानी उम्र 24 वर्ष निवासी तोरवा गुरुनानक चौक के पास थाना तोरवा हाल गोवर्धन पान सेंटर प्रताप चौक बिलासपुर
इस्तगाशा कं0 03/2021 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के द्वारा पूर्व में थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे इसी तारतम्य में आज थाना सिविल लाइन को सूचना मिली कि प्रताप चौक के पास गोवर्धन पान दुकान संचालक हुक्का एवं हुक्का की सामग्री काफी मात्रा में रखा है तथा हुक्का भी उपलब्ध करा रहा है कि सूचना प्राप्त हुई सूचना से जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्रीमति मंजू लता बाज को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुये जिस पर तत्काल थाना सिविल लाईन से थाना प्रभारी सनिप राट्रे के नेतृत्व में के नेतृत्व में पुलिस टीम गठीत कर उक्त पान दुकान में ग्राहक भेजा गया जो दुकान संचालक द्वारा उक्त व्यक्ति को हुका तथा हुक्का सामग्री प्रदाय करते पकड़ा गया मौके पर दुकान संचालक को इस संबंध में नोटिस दिया गया जो संचालक द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया जो आरोपी दुकान संचालक की कृत्य कोटपा एक्ट के तहत होने से दुकान में रखे अलग अलग हुक्का पलेवर के पैकेट व हुक्का में उपयोगी सामग्री कीमती लगभग ₹30000 को जप्त किया गया आरोपी को कोटपा एक्ट के तहत गिरफतार किया गया। ज्ञात हो कि वरिष्ट अधिकारियों द्वारा हुक्का बार तथा अवैध बिक्री के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जिसके परिपालन में थाना तारबाहर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित होटल, बार तथा संभावित स्थानों पर लगातार रेड कर कार्यवाही की जा रही है।