Raigarh News :आखिर कैसे रायगढ़ लोकसभा सीट को फतह करेगी कांग्रेस ?

Raigarh News : रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार जहां भारतीय जनता पार्टी इतिहास मतों से रायगढ़ लोकसभा सीट पर अपना विजय अभियान को आगे जारी रखना चाहती है और उसको लेकर कोई खामियां या फिर कोई गलती करने के मूड में नहीं है और बूथ लेवल से लेकर सिर्ष नेतृत्व रायगढ़ में प्रचार प्रसार का दामन थामे हुए हैं वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो रायगढ़ नगर निगम के कई ऐसे वार्ड हैंजहाँ झंडा बैनर भी समाचार लिखें जाने तक नहीं लगा हुआ है जबकि कल तीसरे चरण का लोकसभा का चुनाव है वही खबर यह भी है अपने कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से संतुष्ट भी नहीं कर पाई है ऐसे भी कार्यकर्ता है जो शुरू से ही अपने आप को लोकसभा चुनाव से अलग कर लिया है तो कुछ कार्यकर्ता बाहर जाकर कांग्रेस के दूसर प्रत्याशी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं भावी प्रत्याशी ने खोज खबर या पूछ परख नहीं की ऐसे में कांग्रेस रायगढ़ लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजय रथ को रोकने का सपना सजोई हुई है राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस अपने किस दमखम पर ऐसा सपना देख रही है ऐसा प्रतीत होता है कि अभी तक की स्थिति को देखकर सपना सपना ही रह मत जाए जाएगा आखिर सपना का कोई वास्तविक आधार तो होना चाहिए

एक नजर :

रायगढ़ लोकसभा सीट जनजाति वर्ग के लिये आरक्षित सीट है। इस सीट पर वैसे तो सारंगढ़ और जशपुर राज परिवार के सदस्यों या उनका वरदहस्त प्राप्त प्रत्याशियों का परचम लहराता रहा है। यहां पर कमोवेश कांग्रेस और भाजपा बारी-बारी से एक दूसरे को पटखनी देते रहे हैं मगर पिछले पांच लोकसभा चुनावों में इस सीट पर भाजपा ने अपना दबदबा स्थापित किया है।

जनजाति आदिवासी वर्ग के लिये आरक्षित छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सीट पर प्रमुख रूप से कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होती रही है। इनमें से जो भी पार्टी उस दौर में जातिगत समीकरण को साधने में सफल रही उस पार्टी के प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा सजता रहा है। पिछले पांच लोकसभा चुनावों 1999 से अब तक में यहां भाजपा जातिगत समीकरणों को साधने में सफल रही है परिणाम स्वरूप जशपुर राज परिवार से वरदहस्त प्राप्त भाजपा प्रत्याशियों ने यहां से लगातार पांच बार जीत दर्ज की है। बाउजूद इसके कांग्रेस ने मेनका सिंह को टिकट दे कर और अपने सुस्त जनसंपर्क के बूते कल होने वाले चुनाव को जितने के सपने देख रही है ।

Raigarh News : बात करे लैलूंगा विधानसभा सीट की तो?: मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार लैलूंगा विधानसभा में 282 बूथ हैं जिसमें अकेले लैलूंगा विकासखंड में 134 बूथ है जहां पिछले चुनाव में बूथ लेवल या बूथ प्रभारी या फिर कार्यकर्त्ता की बात की जाए तो उनकी बात को अनसुनी की गई जो मेहताना देने की बात की गई थी उसको भी समय नहीं दिया गया जिसको लेकर बूथ कार्यकर्त्ताओ (प्रभारी )में रायगढ़ लोकसभा में काफी रोस है जिसको लेकर के लैलूंगा विकासखंड में कई बूथ प्रभारी या कार्यकर्त्ता काम करने से मना कर दिए हैं इसके जगह पर नए-नए बूथ प्रभारी नयुक्त किया जा रहा है वही एक कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि लैलूंगा विधानसभा के कई ऐसे बूथ हैं जहां अभी तक प्रचार प्रसार की सामग्री नहीं पहुंची लैलूंगा विकासखंड के कई ऐसे जगह है जहां कांग्रेस के लोकसभा. प्रत्याशी या चुनाव प्रभारी की इस रवैया को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मायूस उनका मानना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में पहली बार ऐसा हो रहा है कि लैलूंगा विकासखंड के कार्यकर्ताओं को निराश किया गया ऐसे में भाजपा के विजय अभियान को रोकने की तमन्ना किस आधार पर सजोए हुए हैं या समझ से परे है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button