
Raigarh News :एनटीपीसी तलईपल्ली में बालिका बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 का आयोजन किया गया शुभारंभ
Raigarh News : भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड के तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में बालिका सशक्तिकरण अभियान 2024 के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ, घरघोड़ा के एसडीएम श्री रमेश कुमार मोर ने किया, उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं एवं बालिकाओं को आगे बढ्ने कि ओर प्रेरित किया व साथ ही इस दिशा में एनटीपीसी के अभियान कि प्रशंसा की।
इस अवसर पर एनटीपीसी तलईपल्ली के परियोजना प्रमुख श्री विजय कुमार कानूनगो ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें एनटीपीसी को अपना घर मानने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उत्तम भविष्य की कामना की। आयोजित कार्यक्रम में तिलोत्तमा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति कानूनगो के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में घरघोड़ा के तहसीलदार श्री मनोज कुमार गुप्ता और विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुंदरमनि कोंध विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, इस दौरान एनटीपीसी तलईपल्ली के सभी विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारियो ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में बालिकाओं के अभिभावको व शिक्षको कि उपस्थित में किट व अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम परियोजना के कोसल विहार आवासीय परिसर स्थित बाल भवन में संपन्न हुआ।
2024 के बालिका सशक्तिकरण अभियान में एनटीपीसी तलईपल्ली 19 विद्यालयों कि 47 बालिकाओं को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देगा। स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा, फिटनेस, खेल और योग पर केंद्रित बालिका सशक्तिकरण अभियान एनटीपीसी-एनएमएल की प्रमुख नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व कि एक पहल है जो गर्मी की छुट्टियों के दौरान युवा बालिकाओं के लिए एक महीने की कार्यशाला के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास के लिए एक मंच प्रदान करता है।