Raigarh News : कांग्रेस में एक बार फिर लोकसभा के लिए एक दर्जन से ज्यादा दावेदार, लेकिन टिकट जीतने वाले प्रत्याशी को: अनिल शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस

Raigarh News: रायगढ़ : लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं दोनों ही पार्टियों में चुनावी खुमार तेजी से बढ़ते जा रहा है नए-नए दावेदार भी लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में अपना किस्मत आजमाने के मूड में है और अपनी दावेदारी पेश करते जा रहे हैं कुछ नए तो कुछ पुराने चेहरे की बात कर तो इस बार रायगढ़ लोकसभा में तीन जिला मिलकर रायगढ़ लोकसभा है रायगढ़,सारंगढ़ और जशपुर तीनों जिले से मिलाकर एक दर्जन से ज्यादा लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी कर रहे हैं जिसमें लगभग पांच महिला तो लगभग 7 से 8 पुरुष है आपको बताना लाजमी होगा की रायगढ़ लोकसभा में आठ विधानसभा है जिसमें चार पर कांग्रेस की कब्जा है तो चार पर भाजपा का कब्जा है
कौन कौन है दावेदार : जयमाला देवी , मेनका सिंह,रतना पैकरा,शशी भगत,आरती सिंह ,कुलीजा मिश्रा, लालजीत राठिया,रामनाथ सिदार, सुरेन्द्र सिदार, चक्रधर सिदार,आशिका कुजूर सरजियास मिंज, दयाराम ध्रुवे,और हिरदयराम राठिया का नाम फिलहाल आ रहा है

तीनों राज परिवार से भी दावेदारी : लोकसभा चुनाव में इस बार सरनगढ़ रायगढ़ और जशपुर जिले के राज परिवार के घराने से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के तरफ से प्रत्याशी के रूप अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है हालांकि इससे पहले भी कई बार राज घराने से दावेदारी कर चुके है और जीत भी हासिल कर चुकी है लेकिन इस बार प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व यूथ के हाथ में है और बेक भूट पर आकर बेटिंग कर रहा है और कोई भी निर्यण लेने से कांग्रेस हित के लिए सोचने में कमी नहीं करते जिसका जीता जगता उदाहरण के रूप राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रेगाल पाली में असफलता के बाद प्रदेश के आला नेताओं ने रायगढ़ में आकर बैठ गए जिसका परिणाम यह रहा की रायगढ़ में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ऐतिहासिक रही

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष
Raigarh News : अनिल शुक्ला ने बताया कि भले ही दावेदारों की लिस्ट लंबी हो लेकिन कांग्रेस के तरफ से उन्हें ही टिकट देगी जो वाकई लोकसभा चुनाव में जीतने की क्षमता हो वही श्री शुक्ला ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं जिसका असर लोकसभा चुनाव पर दिखेगा और नीचे ही कांग्रेस के प्रत्याशी इस बार जीत हासिल करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button