
Raigarh News: घरघोड़ा तमनार रोड पर नहीं चलने देंगे भारी वाहन, ग्रामीण हुए एकजुट व एस डी एम घरघोडा को सौपा ज्ञापन
Raigarh News: पूंजीपथरा-तमनार मिलूपारा मार्ग लंबाई 26 कि.मी.निर्माणधीन साथ मे भारी वाहनों के चलने से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे है जिसको देखते हुए कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. रायगढ़ द्वारा पूंजीपथरा-तमनार मार्ग को जल्द पूरा करने को लेकर भारी वाहनों को परिवर्तित कर तमनार से घरघोड़ा मार्ग का उपयोग करने की बात सामने आ रही है ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि वर्तमान में यह क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बहुत ज्यादा है जिससे यहां दुर्घटनाएं आए दिन होते रहती है। साथ मे ग्रामीणो द्वारा भी लगातार तमनार से घरघोड़ा मार्ग पर आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण कई दुर्घटनाएँ हो चुकी है साथ मे उक्त मार्ग की क्षमता भारी वाहन चलाने योग्य नही है कई आन्दोलन करने के बाद इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रशासन की ओर से बंद कराया गया फिर भी रात को 10 बजे के बाद कुछ ट्रांसपोर्टरों द्वारा शासन के नियमो को दरकिनार करते हुए धड़ल्ले से भारी वाहन का परिचालन किया जाता है जिससे कई दुर्घटनाएँ हुई है जिससे जानमाल का भी नुकसान हो चुकी है एवं सड़क भी कई जगहों से छतिग्रस्त हो चुकी है एवं भारी वाहनों के चलने से कोयला व फ्लाईएश के गिरने से किसानों का फसल भी बर्बाद हुआ है जिसके कारण गांव वालों की जन धन की हानि हुई है ।
Raigarh News : वर्तमान में भारी वाहनों के चलने से यह मार्ग आमजनों के चलने योग्य नही रह जाएगा इस कारण यह वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जाना संभव नहीं है। इस मार्ग में स्कूली बच्चों का भी आना जाना लगा रहता है इस क्षेत्र में यह इकलौता मार्ग है जो चलने योग्य बचा है जिसे कंपनी के फायदे के लिए इस मार्ग का वैकल्पिक रास्ता निकालना भविष्य के लिए एक बहुत बड़ी जन धन की हानि की संभावना को बढ़ाया जाना साबित होगा। ऐसे में यह मार्ग का वैकल्पिक रास्ता चयन किया जाना संभव नही है।