Raigarh News : मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी कौशल्या देवी पहुँची माता की दरबार लैलूँगा क्षेत्र के बनेकेला…प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

Raigarh News :  तेज कुमार साहू: मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी कौशल्या देवी पहुँची माता की दरबार लैलूँगा क्षेत्र के बनेकेला…प्रदेश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

 

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय का आज लैलूंगा के बनेकेला आगमन हुआ । कौशल्या साय के आगमन पर बनेकेला के ग्रामीण व माँ दुर्गा मंदिर समिति के लोगो ने ढोल ताशे मंदार के ताल से स्वागत किया ।

 

 

बता दे कि धर्मपरायण कौशल्या साय सर्वप्रथम माँ दुर्गा के मंदिर पहुँच कर पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना की है ।

 

कौशल्या साय का स्वागत फूल माला , गुलदस्ता भेंट कर किया गया तत्पश्चात उपस्थित लोगों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि माँ ने सभी को जन्म दिया माँ की शक्ति अपरंपार है । सभी लोगों को पूजा पाठ करने का संदेश दिया है ।

 

कार्यक्रम में कौशल्या साय के साथ बनेकेला के गणमान्य नागरिक , मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे ।

 

Raigarh News : कार्यक्रम समाप्ति पश्चात कौशल्या साय ने ग्रामीण मतदाताओं से भाजपा से रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में मतदान करने की अपील किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button