आपके द्वार आयुष्मान अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का बनाया जा रहा आयुष्मान कार्डअब तक जिले के 300498 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड

जशपुरनगर 30 मार्च 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में ’’आपके द्वार आयुष्मान अभियान’’ के दौरान 01 मार्च से 30 अप्रैल 2021 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र समस्त हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा काॅमन च्वाईस सेंटर में निःशुल्क बनाया जा रहा है। जिसमें प्राथमिकता एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए एवं अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में प्रदान की जाएगी। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नागरिकों को परिवार पहचान हेतु राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर सहित च्वाईस सेंटरों में जाना होगा। च्वाईस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों की पात्रता के आधार पर उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।
नोडल अधिकारी श्री शिशिर परमार ने बताया कि अब तक लगभग 300498 लोगों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है। इनमें बगीचा में 58852 दुलदुला में 19140, जशपुर में 24304 कांसाबेल में 38665  कुनकुरी में 34187 और मनोरा में 16804 पत्थलगांव में 55293 फरसाबहार में 40094, शहरी में 13159 कार्ड बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button