
Raigarh News: मोदीनगर रायगढ़ में गोंड समाज सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुभारंभ…
Raigarh News: अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिला मुख्यालय रायगढ़ मोदी नगर में शासन द्वारा आवंटित भूमि पर एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वीकृत 50 लाख रुपए गोंड़ समाज सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा दिनांक 21 फरवरी 2024 को माननीय चक्रधर सिंह सिदार पूर्व विधायक लैलूंगा के मुख्य आतिथ्य में एवं माननीय यशवंत राज सिंह ठाकुर जिला संरक्षण के अध्यक्षता में निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया ।
Also Read: Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर दूरभाष के माध्यम से लैलूंगा विधायक माननीया श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार ने निर्माण हेतु विधायक विकास निधि से 7 लाख रुपए देने की घोषणा की है। माननीय जागेश सिंह सिदार जिला संयोजक युवा प्रयाग ने सामुदायिक भवन परिसर में एक कमरा बना कर देने की घोषणा की है। तात्कालीन विधायक लैलूंगा माननीय चक्रधर सिंह सिदार जी के नेतृत्व में अथक प्रयास से भूमि आवंटन की स्वीकृति एवं 50 लाख रुपए की स्वीकृत कराने में ईनकी अहम भूमिका रही।
Also Read: Raigarh News: धौंराभांठा क्षेत्र के शिक्षाविद् एस.पी. गुप्ता का निधन…
Raigarh News: कार्यक्रम में उपस्थित माननीय श्री वरनसिंह ठाकुर, जिला संरक्षक बनमली प्रसाद सिदार नेटी जिला संरक्षक जिला, जिलाध्यक्ष मा. रतनसिंह पोर्ते, जिला अध्यक्ष शहर रायगढ़ माननीय दयाराम धुर्वे, जिला अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ मा. फागराम नेताम कार्यकारी जिलाध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी संघ, माननीय डॉक्टर बी.पी. सिदार, जिला अधिकारी कर्मचारी महिला प्रभाग माननीया श्रीमती धाविका सिंह हिन्दवान,नंदलाल गोंड़,परमेश्वर सिदार, कार्तिक राम कुमरता, श्रीमती दुर्गावती ठाकुर कुमरता, अकबर सिंह कुमरता,सुरेंद्र सिंह जगत धौंराभांठा, जदुलाल नेताम तडोला, चक्रधर सिंह सचिव झारमुड़ा, मेलहन सिंह पंझर, रायगढ़ शहर से संतोष जगत,अनिल जगत, भोजराम नेताम, राजेंद्र नेताम, नवीन नेताम, महेंद्र सिंह पोर्ते, पदम वीर सिंह, गजेंद्र सिंह, अमित सिंह, शैलेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिदार सहित सैकड़ों की उपस्थिति रही। मंच संचालन से.नि.व्याख्याता बनमली प्रसाद सिदार नेटी ने सफलता पूर्वक किया।