Raigarh News: राशन कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि 15 फरवरी

राशन कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि 15 फरवरी

 

Raigarh News: सारंगढ़ बिलाईगढ़ 14 फरवरी 2024/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डाे का नवीनीकरण अभियान 25 जनवरी से प्रारंभ हुआ है, जिसका अंतिम तारीख 15 फरवरी 2024 है। इसमें कम से कम एक सदस्य का ईकेवायसी पूर्ण हो, अत्यधिक वृद्ध तथा शारीरिक रूप से निशक्त ऐसे हितग्राही जिनके लिए नामिनी नियुक्त हैं, उन्हें इस प्रावधान से छूट होगा। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के ऐसे नागरिक पलायन या अन्य किसी कारणवश राज्य से बाहर हैं, उनको राशनकार्ड नवीनीकरण कार्य के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। राशनकार्डधारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए राशनकार्डों के नवीनीकरण खाद्य विभाग द्वारा तैयार एप्प से हितग्राही स्वयं अपने मोबाईल में अथवा उचित मूल्य दुकानों में संधारित टैबलेट अथवा दुकान संचालक के पंजीकृत एंड्रायड मोबाईल में डाउनलोड कर आवेदन कर सकता है। नवीनीकरण के पश्चात राशनकार्डों का वितरण 1 फरवरी से 29 फरवरी तक किया जाएगा।

Also Read: Raigarh News: प्रेमी की बांहों में पत्नी को देख पति का खौला खून, दोस्त संग मिलकर घोंट दिया दोनों का गला

आवेदक स्वयं कर सकता है राशन कार्ड नवीनीकरण ई-केवाईसी

वर्तमान में सभी राशनकार्डधारी सदस्यों के ई-केवायसी की कार्यवाही प्रचलित है। शासन कार्ड में शामिल मुखिया अथवा परिवार के किसी भी सदस्य के ई-केवायसी का कार्य पूर्ण होने की स्थिति में आवेदक एप्प द्वारा प्रदर्शित नवीनीकरण हेतु आवेदन के बटन को क्लिक कर आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा। यह कार्यवाही पूर्ण होते ही एप्प के जरिये आवेदक को उसके आवेदन को सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने संबंधी जानकारी तथा 30 दिवस के भीतर नवीनीकृत राशन कार्ड जारी होने संबंधी सूचना प्राप्त हो जाएगी। शेष आगामी कार्यवाही वर्तमान में राशन कार्ड जारी करने हेतु प्रक्रिया के अनुसार पीडीएफ निर्माण, राशनकार्ड में प्राधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर के उपरांत नवीनीकृत राशनकार्ड जारी किया जाएगा।

Also Read: Raigarh News: बटमूल आश्रम बनोरा में सामूहिक व्रतोपनयन  संस्कार कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल सम्मिलित हुए

दुकान संचालक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुति की प्रक्रिया –

Raigarh News : उचित मूल्य दुकान संचालकों को खाद्य विभाग के मोबाईल एप्प को अपने टेबलेट में डाउनलोड कर अपनी दुकान की आईडी को पंजीकृत करना होगा। जिसके लिए दुकान संचालकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर में ओटीपी नंबर भेजकर सत्यापन किया जाएगा। उचित मूल्य दुकान संचालक के सफलतापूर्वक पंजीयन के उपरांत उसके दुकान से संलग्न सभी राशनकार्डधारियों तथा इसमें शामिल सदस्यों की जानकारी नवीनीकरण हेतु उपलब्ध हो जाएगी। दुकान संचालक द्वारा उपरोक्त कार्यवाही नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र में ही किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button