Raigarh News : समाचार बनाने गए पत्रकारों को डीबीएल कंपनी के अधिकारी ने धमकाया अपराध दर्ज
Raigarh News: धरमजयगढ़। भारतमाला परियोजना अंतर्गत बाकारूमा में डीबीएल कंपनी द्वारा मंगलवार को किसानों की जमीन पर बिना किसानों को मुआवजा दिए उनके जमीन पर कार्य शुरू कर रहा था जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों द्वारा जाकर कंपनी का कार्य बंद करा दिया जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्या को बताने के लिए पत्रकारों को फ ोन के माध्यम से बुलाया गया।
पत्रकारों को फोन के माध्यम से डीबीएल कंपनी के अधिकारी ने दी धमकी
Also Read: Raigarh News: ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 धौंराभांठा में भव्य रूप से संपन्न…
Raigarh News : पत्रकारों द्वारा जब बाकारूमा जाकर खबर बनाकर वापस अपने कार से धरमजयगढ़ आ रहे थे तभी सिसरिंगा के पास डीबीएल कंपनी के अधिकारी प्रदीप सिंह द्वारा व्हाट्स एप कॉल से फ ोन कर पत्रकार साथियों को गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुए धमकी देकर बोला गया की तुम लोग मेरे साईड क्या करने आए थे। मेरे काम के साईड में दुबारा कभी मत आना नही तो मशीन के नीचे डालकर मार दूंगा बड़ा किसानों का समस्या देख रहे हो। जिसके बाद पत्रकारों द्वारा धरमजयगढ़ थाना आकर प्रदीप सिंह के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत किया गया। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा पत्रकारों को धमकाने वाले डीबीएल कंपनी के अधिकारी प्रदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया।