
Raigarh News : ओ.पी.जिंदल स्कूल, सावित्री नगर में ग्रैंड कार्निवल समर्पण समारोह
Raigarh News : ओपी जिंदल स्कूल सावित्रीनगर तमनार में ग्रैंड कार्निवल समर्पण समारोह 16 मार्च 2024 को श्री छवि नाथ सिंह कार्यपालक निदेशक जेपीएल,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में अभिभावकों एवं सैकड़ो छात्र छात्राओं की उपस्थिति में बड़े ही उत्साह हर्षोल्लास के साथ भव्य सम्पन्न हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देश भक्ति,लोकनृत्य व सुमधुर गीत की मनमोहक प्रस्तुति से अतिथिगण व अभिभावक मंत्रमुग्ध हुए।
कार्यक्रम में समर्पण की व्यवस्था से उपस्थित स्वजनों में समर्पण का भाव एवं उल्लास का माहौल रहा।
कूपन के माध्यम से बच्चे अभिभावकगण विद्यालय में शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए खाद्य सामग्रियों का स्वाद लिए। इतना ही नहीं कूपन के माध्यम से खेलने की भी व्यवस्था की गई थी, जो बच्चे खेल में जीत बच्चो को पुरस्कार भेंट कर उनके उत्साह को बढ़ाया गया।
Raigarh News : विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष छबिनाथ सिंह ने कहा कि परीक्षा समाप्ति के बाद ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय परिसर में होते रहना चाहिए। इससे बच्चे विभिन्न गतिविधियों से प्रेरणा लेकर उत्साहित होते हैं। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य के के पाण्डेय के मार्गदर्शन में भव्य संपन्न हुआ। सभी छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सराहनीय सहभागिता निभाई।