Raigarh News: रायगढ़ की जनता की वजह से मैं विधायक मंत्री बना.. :- ओपी चौधरी

पुसौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण में राजधानी से पुसौर पहली बार पहुंचे वित्त मंत्री का किया गया भव्य स्वागत

Raigarh News : रायगढ़ :- अपनी भव्य जीत के बाद राजधानी से सड़क मार्ग से पहली बार पुसौर पहुंचे विधायक रायगढ़ एवम सूबे के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के दौरान कहा जनता की वजह से मैं मंत्री हूं विधायक हूं। यह कहने में कोई संकोच नहीं कि राजनीति में आज जिस मुकाम में हूं वह रायगढ़ की जनता के आशीर्वाद की वजह से हूं। जनता जब तक चाहेगी यह पद रहेगा। अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए वित्त मंत्री ने सफगोई से स्वीकार करते हुए कहा रायगढ़ वासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि रायगढ़ के बेटे को पूरे प्रदेश की विकास की जवाबदारी मिली है। छग गठन के बाद पहली बार वित्त मंत्रालय की जवाबदारी अलग से मंत्री को दिया गया है और यह जाबदारी मुझे निभानी है। भारत सरकार के उपक्रम एन टी पी सी के सहयोग से निर्मित सामुदायिक भवन के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा यह केंद्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित ही होगा। आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि जब भी आपने पास आऊंगा पहले किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड आपके समक्ष अवश्य दूंगा ताकि आप सभी को मालूम हो सके कि विकास के नाम पर मुझे दिए गए वोट का सदुपयोग हो रहा है या नही। इस स्वास्थ्य केंद्र में आज से ओपीडी शुरू ही जायेगा आपरेशन थियेटर शुरू होगा डिलिवरी शुरू होगी और इस हॉस्पिटल के लिए गुणवत्ता पूर्वक इस्टुमेंट की कमी नही होगी। सभी समान तत्काल उपलब्ध होगा।एंबुलेंस एवं शव वाहन देने की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा सभी डॉक्टर नर्स स्टाफ को मिलकर इस स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप मे स्थापित करना है। विधायक बनने के बाद मंत्री बनने के बाद रायगढ़ विधान सभा के लिए स्वीकृत तीन दर्जन से अधिक विकास कार्यों का ब्योरा दिया जिसमे सी सी सड़क पुल पुलिया सामुदायिक भवन शेड निर्माण का कार्य शामिल है।

 

 

*स्वेच्छा अनुदान से विधान सभा के लोगो को मिल रहा सीधा लाभ*

स्वेच्छा अनुदान के जरिए रायगढ़ विधान सभा के लोगो को पहली बार सीधा लाभ मिल रहा। रायगढ़ के सभी कॉलेजों के छात्र जो रायगढ़ विधान सभा में रहते है उन्हे तीन हजार रुपए दिए जा रहे है। अब तक छह हजार छात्रों को
एक करोड़ अस्सी लाख की राशि एक सप्ताह मे मिल जायेगी।शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा राशि का वितरण
सभी धर्म जाति से जुड़े छात्रों के मध्य किया जा रहा। पुसौर में 321 छात्रों को तीन हजार रुपए की राशि स्वेच्छा अनुदान के तहत दिए जाने की घोषणा की है।

 

*अंचल के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के पुनर्निर्माण की सार्वजनिक घोषणा से हर्ष की लहर

चुनाव प्रचार के दौरान आस्था के केंद्र अंचल के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के पुनर्निर्माण जल्द ही शुरू किए जाने की सार्वजनिक घोषणा से मौजूद लोगो ने हर्ष व्यक्त किया। श्री ओपी ने कहा इसके लिए व्यक्ति गत सहयोग के साथ सभी के सहयोग से यह कार्य शुरू होगा। भगवान जगन्नाथ की कृपा सभी पर बनी रहने का भी उन्होंने आह्वान किया।

विकास कार्यों में एक रुपए का भ्रष्टाचार कमीशन खोरी नही

आयोजन के दौरान विकास कार्यों की फेहरिस्त बताते हुए वित्त मंत्री ओपी ने कहा विकास कार्यों में एक रुपए की भी कमीशन खोरी या भ्रष्टाचार नही किया गया है और यदि कोई गड़बड़ करता है तो मुझे तत्काल बताए। राजनीति में देने के लिए आया हूं और राजनीति में जीवन भर दें का मेरा प्रयास जारी रहेगा

 

 

बस एक मांग नही बल्कि मांगे बताते जाए:- ओपी चौधरी

क्षेत्र की मांगों को लेकर जनता के मध्य से एक आवाज आई कि सर बस एक काम कर दीजिए इस ओपी ने कहा आप लोगो ने वित्त मंत्री बनाया है खजाने की चाबी आप लोगो की वजह से मिली है क्षेत्र के लिए विकास कार्यों के लिए खजाने का मुंह खुला रहेगा। आप सभी लगातार मांगे बताते जाए। सभी मांगे पूरी होगी।

*मंच पर उपस्थिति*

Raigarh News : मंच पर लोकसभा प्रत्याशी राधे श्याम राठिया,जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,विशेष आमंत्रित सदस्य बृजेश गुप्ता पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,मुकेश जैन,भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल,दीपेश।सोलंकी रविंद्र भाटिया सहित भाजपा से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button