
रायगढ़। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू की है। इसी क्रम में 14 अक्टूबर 2025 को एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिलेभर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 37 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। सभी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें कोतरारोड थाना क्षेत्र की पुलिस ने सबसे अधिक 7 वाहन चालकों को पकड़ा। सभी मामलों में इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने पर पहली बार में छह माह की सजा या ₹10,000 तक का जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। वहीं, दोबारा अपराध करने पर सजा और जुर्माने दोनों में वृद्धि की जा सकती है।
डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए जिले में प्रतिदिन जांच अभियान जारी रहेगा। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने तेज रफ्तार, मॉडिफाइड साइलेंसर और नशे में वाहन चलाने वालों पर विशेष निगरानी रखने और कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।