
रायगढ़: अंतिम चरण के चुनाव से पहले सरपंच पद के प्रत्याशी की मौत, उपचार के दौरान अस्पताल में गई जान
चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी का निधन, तमनार क्षेत्र में शोक की लहर
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण से पहले तमनार क्षेत्र के ग्राम गारे पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी चतुर सिंह सिदार का निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
23 फरवरी को होना है अंतिम चरण का मतदान
रायगढ़ जिले में 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है। इस चरण में लैलूंगा, तमनार और घरघोड़ा ब्लॉक की 175 ग्राम पंचायतों के 2.18 लाख मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 435 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
गारे पंचायत में सरपंच पद के लिए था मुकाबला
चतुर सिंह सिदार दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके थे और इस बार भी मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। उनकी मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 23 फरवरी को गारे पंचायत में मतदान होना है, लेकिन उनके निधन के बाद अब चुनावी समीकरण बदल सकते हैं।
तमनार जनपद में 61 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया जारी
अब तक तमनार जनपद की 61 ग्राम पंचायतों में से 2 पंचायतों में निर्विरोध सरपंच का चुनाव हो चुका है, जबकि शेष 59 ग्राम पंचायतों में आज मतदान होना है।
चतुर सिंह सिदार के निधन के बाद अब देखना होगा कि गारे पंचायत में सरपंच पद के लिए आगे की चुनावी प्रक्रिया किस दिशा में जाती है।