लवन नगर की मुख्य सड़क मार्ग का 80 प्रतिशत स्ट्रीट लाईट बंद, रात को हादसे का खतरा

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर का मुख्य मार्ग रोशनी से जगमग रहे इसके लिए सरकार ने स्ट्रीट लाईट की स्वीकृति दी। स्वीकृति मिलने के बाद लाईटे लग भी गई। स्ट्रीट लाईट लगने के महज दो-तीन साल बाद ही स्ट्रीट लाईट खराब होने शुरू हो गए जिन्हें विभाग द्वारा सही समय पर मेन्टेनेंस  नहीं किया जा रहा है, विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से नगर अंधेरा में डूबा हुआ है। राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रह है। नगर में रात के समय बंद स्ट्रीट लाईट जंहा वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनती है वही इसके चलते सड़क हादसे का भी डर बना रहता है। लम्बे समय से लवन नगर की मुख्य मार्ग में लगे 52 स्ट्रीट लाइट में से लगभग 80 प्रतिशत तक स्ट्रीट लाईट बंद है। अधिकतर स्ट्रीट खम्भा में से एक स्ट्रीट लाईट बंद है। जिसके चलते पूरी सड़क पर अंधेरा छाया हुआ  है। जिस कारण से यंहा से गुजरने वाले वाहन चालको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर अंधेरा होने के चलते कार चालको की हेड लाइट सामने से आनी वाले वाहन चालको को परेशान करती है तथा उनकी आंखो पर सीधा रोशनी पड़ने पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है जो कि सड़क हादसों का मुख्य कारण बनता है। लवन नगर के लोगो का कहना है कि इस मार्ग पर लावारिश पशु झुण्ड में रहते है। फिर ऊपर से सड़को पर छाया घना अंधेरा तथा लावारिश पशु सड़क हादसा होने के खतरे को और भी ज्यादा बढ़ा देते है। सड़क पर अंधेरा होने से वाहन चालको को वाहन चलाने में काफी परेशानी होती है और उपर से लावारिश पशु अचानक से अगर वाहनों के सामने आते है तो उससे चालक भी सड़क हादसे का शिकार हो सकता है।
आपको बता दें कि बीते कुछ माह से नगर के मुख्य मार्ग में लगे स्ट्रीट लाईट बंद होने की वजह से नगरवासियों सहित अन्य राहगीरों को बेहद परेशानी हो रही है। सबंधित विभाग के जिम्मेदारों को स्ट्रीट लाईट बंद होने की जानकारी होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियाों के द्वारा इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की जा रही है। इसकी वजह से सड़क दुर्घटना बढ़ने के खतरे बढ़ गए है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग होने की वजह से हजारों की संख्या में बड़े-बड़े वाहन चलते है, नगर में अंधेरा होने की वजह से बड़ा हादसा होने का खतरा हमेशा बना रहता है, दिन के समय वाहन चालक किसी भी तरह से निकल जाते है लेकिन रात के समय वाहन चालको को सड़क पर बैठे मवेशी नजर नहीं आते है और हादसे का सबब बन जाते है। इस वजह से हर दूसरे दिन नगर क्षेत्र में आवारा मवेशियों की मौत हो रही है। और सड़क खून से सन रहा है। जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
क्या कहते है सीएमओ
पीडब्ल्यूडी के द्वारा हमें हैण्ड ओवर नहीं किया गया है। विभाग के लिए लेटर लिख दिया हूँ।  पीडब्ल्यूडी के द्वारा मेंटेनेंस किया जा रहा है। मेंटेनेंस करते वक्त उनका एक आदमी नीचे गिर गया था, शायद इसलिए उनका काम रुका हुआ है। जल्द ही मेंटेनेंस करने की बात कही गई है।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन
लवन में लगे स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस करते वक्त एक व्यक्ति गिर गया था, जिसका ईलाज चल रहा था, अभी घर आ गया है।  मेंटेनेंस के लिए वाहन मिल जाने के बाद पुनः मेंटेनेंस का काम शुरू हो जाएगा।
विष्णुराम सूर्यवंशी, एसडीओ
पीडब्ल्यूडी विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button