Raipur Police Holi 2025: रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने पुलिस लाइन में खेली रंगों की होली, जमकर किया डांस

पुलिस परिवार ने धूमधाम से मनाई होली, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर लगाए ठुमके

रायपुर: राजधानी रायपुर में होली की धूम हर तरफ देखने को मिली। पुलिस प्रशासन ने अपनी ड्यूटी निभाने के बाद अब रंगों के इस त्योहार का जश्न मनाया। रायपुर स्थित पुलिस लाइन में आज पुलिस परिवार ने जमकर होली खेली। इस दौरान आईजी, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह और निगम कमिश्नर विश्वदीप ने भी उत्साह के साथ होली का आनंद लिया।

🎶 ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ पर लगाए ठुमके
पुलिस लाइन में होली के दौरान रंग-गुलाल उड़ता दिखा। इस मौके पर आईजी, कलेक्टर, एसएसपी और निगम कमिश्नर ने मशहूर गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ पर जमकर ठुमके लगाए। पुलिसकर्मियों ने भी ढोल-नगाड़ों के साथ इस रंगारंग आयोजन में हिस्सा लिया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं

🔹 ड्यूटी के बाद होली का जश्न
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी पूरी मुस्तैदी से निभाई है। जब शहरवासी होली मना रहे थे, तब पुलिस शहर की सुरक्षा में तैनात थी। उन्होंने कहा, “हमारी जिम्मेदारी है कि पुलिस का हौसला बनाए रखें, इसलिए आज सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर होली मना रहे हैं।”

🔹 शहर में शांतिपूर्ण रही होली
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि राजधानी रायपुर में शांतिपूर्ण होली मनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने महीनों पहले से रणनीति तैयार की थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दौर की बैठकें हुईं और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई

🔹 नगर निगम की पूरी तैयारी
रायपुर नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप ने बताया कि होली से पहले ही चौक-चौराहों पर होलिका दहन की व्यवस्था कर दी गई थी। जहां-जहां होलिका दहन होना था, वहां पहले से रेत और लकड़ी उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि सड़कें और सरकारी संपत्तियां सुरक्षित रहीं और किसी भी तरह की अनहोनी की सूचना नहीं मिली

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button