सरायपाली में सड़क हादसा: ओवरब्रिज के पास ट्रक ने मारी कार को टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे यात्री

सरायपाली । एनएच-53 पर कुटेला ओव्हर ब्रिज के पास एक भीषण सड़क हादसा उस वक्त टल गया जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सौभाग्य से उसमें सवार तीनों लोग सुरक्षित बच गए।

क्या है पूरा मामला?
ग्राम खरखरी, थाना सिंघोड़ा निवासी राजकुमार प्रधान ने बताया कि 6 जून की सुबह लगभग 4:00 बजे वे अपने छोटे भाई संजय प्रधान की कार क्रमांक CG 06 GF 1770 से बरगढ़ (ओडिशा) से पतेरापाली लौट रहे थे। कार में उनके साथ योगेश बारिक और राजेश तांडी भी मौजूद थे।

जब वे कुटेला ओव्हर ब्रिज, एनएच-53 के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक OD 11 S 2981 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर ट्रक के सामने आ गई।

कार को हुआ भारी नुकसान
हादसे में कार का ड्राइवर साइड के दोनों दरवाजे, आगे का बोनट और बाईं ओर का पहिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, कार सवार तीनों लोग इस हादसे में चमत्कारिक रूप से सुरक्षित रहे और उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ धारा 184-MOT एवं 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है। गनीमत रही कि इस बार जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन यह घटना यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को दोहराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button