
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरमजयगढ़ में 569 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
आप की आवाज
* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धरमजयगढ़ में 569 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास ।
रायगढ़= मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ जिले के 4 दिवसीय भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतिम दिन धरमजयगढ़ विधानसभा में 569 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत के 24 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 64 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से निर्मित 15 कार्यो का लोकार्पण एवं 505 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 9 कार्यों का शिलान्यास किया ।
***रायगढ़ जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में आज जिले के धरमजयगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत अबतक 32 विधानसभाओं में भेट मुलाकात कार्यक्रम पूरा हो चूका है।
* हाथी व मानव के बीच चल रहे द्वंद्व को लेकर किये गए एक सवाल पर कहा कि प्रदेश में सन 2000 से हाथियों की संख्या बढ़ी है। वही उन्होने कहा की हाथी मानव द्वंद को रोकने के लिए वनों में नरवा अंतर्गत वन्य जीव के लिए पानी, हाथियों के लिए फलदार वृक्ष लगाने तथा लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। वही उन्होंने कहा की भारत सरकार की कोयला नीति गलत होने के कारण लगातार ट्रेनें कैंसल हो रही है। आमजन परेशान हो रहे है। आगे उन्होंने कहा की राज्य सरकार की पहल पर केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को मात्रात्मक त्रुटि में सुधार कर अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।