
SBI ग्राहक सेवा केंद्र का सीट का छज्जा तोड़कर करीब 03 लाख नगदी उड़ा ले गए चोर…
रामपुर चौकी क्षेत्र में चोरी की एक घटना हुई है. चोरों ने इस बार एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को अपना निशाना बनाया है. मामले की शिकायत केन्द्र के संचालक ने पुलिस से की है.
कोरबा छत्तीसगढ़ – कोरबा में अपराध (Crime in korba ) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के रामपुर चौकी (थाना कोतवाली ) क्षेत्र का है. जहां से चोरों ने बीती रात एक एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (SBI Grahak Seva kendra) का सीट का छज्जा टोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर वहां से करीब 03 लाख रुपये नगदी,सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए.
छज्जा टुटनै की आवाज सामने स्थित श्र्वैता नर्सिंग होम तक पहुचनें पर ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी फौरन बाहर जाकर देखे तो चोर घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे।जिसकी जानकारी डायल 112 को दी गई।सूचना मिलते ही रामपुर चौकी की पुलिस और 112 की टीम घटना स्थल पर पहुचे पर चोरों को द्वारा घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।
पुलिस ने चोरों को पकड़ने के�लिए डॉग स्क्वाड की भी मदद ली पर अभी तक पुलिस द्वारा चोरों के बारे में कुछ पता नहीं लगाया जा सका हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।