
एनटीपीसी लारा में महिलाओं का हुआ सम्मान
आप की आवाज़
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस :
एनटीपीसी लारा में महिलाओं को सम्मानित किया गया
दिनांक 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, परियोजना में कार्यरत महिला कर्मचारीओं को सम्मानित करने के लिए विविध आयोजित किए गए। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सभी महिलाओं को गुलाब फूल के साथ कार्यकारी निदेशक आलोक गुप्ता द्वारा सभी महाप्रबंधकों की उपस्थिती में स्वागत किया गया। इस दिन को यादगार मानते हुए सभी महिला कर्मचारीओं के हाथों केक काटा गया।
सभी उपस्थितों को संबोधित करते हुए आलोक गुप्ता, कार्यकारी निदेशक ने साभिकों अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना दी और घर, परिवार, कार्यस्थल, समाज एवं राष्ट्र गठन में उनका योगदान के लिए तथा उनके कर्तव्य की तारीफ करते हुए महिला समाज के प्रति उनका सम्मान प्रकट किया। साथ ही आज की वैश्विक परिवेश में महिलाओं की प्रतिष्ठा को स्मरण किया। एनटीपीसी जैसी इंजीन्यरिंग कंपनी में महिला कर्मचारीओं के लिए उठाए गए विशेष कदम के लिए एनटीपीसी प्रबंधन की आभार वक्त किया। महिलाओं के लिए उदिष्ठ दिवस में महिला कर्मचारीओं को कार्यकारी निदेशक श्री आलोक गुप्ता तथा महाप्रबंधकों द्वारा सम्मानित किया गया।
महिला दिवस पर आयोजित अन्य कार्यक्रम में परियोजना में सफाई व्यवस्था में नियोजित ठेका संस्था मे कार्यरत महिला श्रमिकों को भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
