
राज्य वक्फ बोर्ड का फैसला, दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अदा होगी नमाज
रायपुर: होली के पर्व को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश की सभी मस्जिदों में शुक्रवार, 14 मार्च को जुमे की नमाज का समय बदल दिया गया है। अब नमाज दोपहर 2 बजे से 3 बजे के बीच अदा की जाएगी।
भाईचारे और सामाजिक समरसता को बनाए रखने की पहल
राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने बताया कि यह निर्णय आपसी सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने कहा, “होली एक ऐसा पर्व है, जिसमें सभी धर्मों के लोग उत्साह से शामिल होते हैं। नमाज के समय में बदलाव से यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी लोग बिना किसी बाधा के त्योहार का आनंद ले सकें।”
छत्तीसगढ़ बना मिसाल, मुस्लिम समुदाय ने किया स्वागत
सलीम राज के अनुसार, छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने सामाजिक सौहार्द और एकता को प्राथमिकता देते हुए ऐसा निर्णय लिया है। स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने इस कदम का स्वागत किया और इसे आपसी सम्मान और सद्भाव को बढ़ाने वाला बताया।
सांप्रदायिक सौहार्द और एकता को मिलेगा बल
राज्य वक्फ बोर्ड और सरकार की इस पहल को सभी धर्मों के लोगों ने सराहा है। इससे प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता को मजबूती मिलेगी, जो छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।