बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर अक्सर फैंस के साथ ट्विटर पर Ask SRK हैशटैग के साथ इंट्रैक्ट करते हैं और सवालों के जवाब देते हैं। हर बार शाहरुख खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस का दिल जीत लेते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ और कई मजेदार जवाब शाहरुख खान ने फैंस के सवालों के दिए। ऐसा ही एक सवाल शाहरुख खान के फैन ने पूछा कि ‘पठान’ के लिए उन्होंने कितनी फीस ली है?
वहीं एक फैन ने शाहरुख खान ने उनकी फर्स्ट गर्लफ्रेंड का नाम पूछा तो शाहरुख खान ने जवाब देते हुए कहा- मेरी पत्नी गौरी।
शाहरुख खान ने की विराट कोहली की तारीफ
जब शाहरुख खान से पूछा गया कि पठान की बॉडी कितने दिन में बनाई तो किंग खान ने बताया कि उन्हें 6 महीने लग गए।