SSP प्रशांत अग्रवाल ने आगामी होली एवं सबे बारात को शांति पूर्वक संपादित कराने निर्देशित किया बैठक में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे


मोहसिन खान क्राइम रिपोर्टर आप की आवाज रायपुर (छ.ग.)

रायपुर। राजधानी रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा सिविल लाईन स्थित सी/4 के सभाकक्ष में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित समस्त थाना प्रभारियों की बैठक ली गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी होली एवं सबे बारात पर्व को दृष्टिगत रखते हुए दोनों पर्व को शांति पूर्वक संपादित कराने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये गये है कि होली त्यौहार के दौरान गुण्डे बदमाशों, अपराधिक तत्वों सहित विघ्न व उत्पात मचाने वाले लोगों को पूर्व से चिन्हांकित कर ऐसे गुण्डा बदमाशों, अपराधिक तत्वों व उपद्रवी व्यक्तियों के विरूद्ध होली त्यौहार के पूर्व ही सख्त से सख्त आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जावें। इसके साथ ही अपने – अपने थाना क्षेत्रों के गणमान्य नागरिकों व संगठन के सदस्यों को आहुत कर शांति समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विधानसभा बजट सत्र के दौरान कानून व्यवस्था ड्यिूटी तथा अन्य किसी भी प्रकार के कानून व्यवस्था ड्यिूटी को मुस्तैदी व सर्तकता पूर्वक करने एवं अपने अधिनस्थों को भी ड्यिूटी को बेहतर व शांतिपूर्ण तरीके से संपादित कराने कहा गया।
प्रत्येक दिवस की संध्या को राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर विजिबल पुलिसिंग व अड्डेबाजों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिये गये इसके साथ ही अति महत्वपूर्ण व विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों की समय – समय पर चेकिंग करने के भी निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button