गरियाबंद में स्टूडेंट्स ने 40 किमी का सफर तय किया, कहा- न शिक्षक, न स्कूल भवन
गरियाबंद जिले में शिक्षक और स्कूल भवन की मांग को लेकर भाठापानी स्कूल के स्टूडेंट्स पेरेंट्स के साथ पदयात्रा पर निकले। सभी 40 किमी पैदल तय कर मैनपुर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि मिडिल स्कूल के शिक्षक को अपने मूल शाला से हटाकर अन्यत्र पदस्थ कर दिया गया है। उनके स्कूल के लिए जो भवन है जर्जर हो गए हैं। स्कूल भवन के लिए मंजूरी मिलने के बावजूद अब तक भवन नहीं बना है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक और भवन की मांग को लेकर प्रशासन के समक्ष ज्ञापन सौंपेंगे।
स्कूली छात्रों ने निकाली पदयात्रा।