
रायगढ़: छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के तत्वाधान में दिनांक 19 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार को 11.00से 5.00 बजे तक नगर निगम ऑडिटोरियम,पंजरी प्लांट रायगढ़, में जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ भाषा के विकास हेतु संगोष्ठी वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान एवं कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।जिसमें माई पहुना के रुप में रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय जी, पगरइत पहुना के रूप में श्री प्रकाश नायक जी विधायक रायगढ़ एवं खास पहुना के रूप में जिला कलेक्टर-श्री भीम सिंह जी,श्री निराकार पटेल जी- जिला पंचायत अध्यक्ष रायगढ़ एवं श्रीमती जानकी अमृत काटजू जी-महापौर नगर निगम रायगढ़ रहेंगी।
इस कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के वरिष्ठ साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा जिसमे,उषा पाण्डेय रायगढ़
रुकमणी राजपूत जी- घरघोड़ा,
मनमोहन सिंह ठाकुर जी- खरसिया,
प्रफुल्ल पटनायक जी- तमनार,
पुरुषोत्तम ठेठवार जी-धरमजयगढ़,को उनके छतीसगढ़ी विकास में योगादान के लिए सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास पर उद्बोधन व परिचर्चा के साथ-साथ जिले के जाने माने कवियों द्वारा छत्तीसगढ़ी कविता का काव्य पाठ किया जाएगा। साथ ही आर्ट कलेक्शन नृत्य समूह रायगढ़ द्वारा लोक नृत्य तथा प्रसिद्ध लोकगायक दीपक आचार्य और चन्द्रमणि चौहान के मधुरिम लोक गीतों से कार्यक्रम गुंजायमान होगा।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में विहारी लाल साहू जी तथा मिनकेतन प्रधान जी,साहित्य चेतना औऱ छतीसगढ़ी साहित्य पर अपना विचार रखेंगे।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के सचिव श्री अनिल भतपहरी जी के निर्देश पर जिला समन्वयक श्री पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता के द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
माननीय सचिव महोदय जी द्वारा छतीसगढ़ी राजभाषा के सर्वांगीण विकास में अपनी भूमिका अदा करने के लिए रायगढ़ जिले के सभी साहित्यकारों को आग्रह किया गया है कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर छतीसगढ़ी भाषा के सम्मान में अपनी सहभगिता देकर सहयोग प्रदान करें।