
छूही माटी खुदाई करते समय बड़ा हादसा 4 की हुई मौत रेस्कियू अभियान जारी
मामला बंजारी डांड के मौहारी पारा रोड लोहरिया नदी थाना क्षेत्र खड़गवा जिला एमसीबी का है। जहाँ छूही माटी खुदाई करते समय मट्टी भसकने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे मे 4 लोगो की मृत्यु की खबर आ रही है। और भी लोगों की मिट्टी में धसे होने की आशंका जताई जा रही है। वही रेस्कियू अभियान अभी जारी है।

