
Sarkari Naukri 2021: लेक्चरर, स्टाफ नर्स, तकनीशियन सहित कई पदों पर नौकरियां
नई दिल्ली (MCC Recruitment 2021). मालाबार कैंसर केंद्र (Malabar Cancer Centre) ने लेक्चर, स्टाफ नर्स, तकनीशियन सहित विभिन्न पदों भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 15 अक्टूबर 2021से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि में 6 दिनों का समय शेष है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट mcc.kerala.gov.in के जरिए 25 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
कुल 22 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति मालाबार कैंसर केंद्र, केरल में की जाएगी.
MCC Recruitment 2021: इन रिक्त पदों पर होगी भर्तियां
स्टाफ नर्स – 5 पद
असिस्टेंट फार्मासिस्ट – 1 पद
तकनीशियन – 1 पद
वाइस प्रिंसिपल कम प्रोफेसर – 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर – 1 पद
लेक्चर- 1 पद
असिस्टेंट लेक्चरर – 2 पद
रेजिडेंट फार्मासिस्ट – 3 पद
रेजिडेंट स्टाफ नर्स – 5 पद
रेजिडेंट एंडोस्कोपी तकनीशियन – 1 पद
रेजिडेंट टेक्निशियन- बायो केमिस्ट्री – 1 पद
MCC Recruitment 2021:शैक्षणिक योग्यता
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास दो वर्ष काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. असिस्टेंट फार्मासिस्ट पद के लिए अभ्यर्थी के पास फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए. लेक्चर पद के लिए अभ्यर्थी के पास नर्सिंग में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. रेजिडेंट फार्मासिस्ट पद के लिए अभ्यर्थी के पास बी.फार्मा या डी.फार्मा की डिग्री होनी चाहिए.
MCC Recruitment 2021:आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
MCC Recruitment 2021:चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेश को देख सकते हैं.
MCC Recruitment 2021:इन तिथियों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 15 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 अक्टूबर 2021