
5.244 किलो गांजा बरामद, दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजे गए
रायगढ़, 22 अगस्त 2025। जिले में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए कोतवाली पुलिस ने ओड़िशा से गांजा लाकर बेचने वाले गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों के पास से 5.244 किलो गांजा, दो मोबाइल और नगद रकम जप्त की है। बरामद कुल संपत्ति की कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई है।
बापूनगर और जोगीडीपा में दबिश
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश और एएसपी आकाश मरकाम व सीएसपी मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बृजराज नगर (ओड़िशा) निवासी पिन्टु बेहरा रायगढ़ के बापूनगर स्थित अपने रिश्तेदार के घर में गांजा रखकर बिक्री कर रहा है। इस पर एसआई ऐनु देवांगन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर पिन्टु बेहरा (उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 3.322 किलो गांजा, एक मोबाइल और नगद रकम बरामद हुई।
महिला सप्लायर भी पकड़ी गई
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह जोगीडीपा निवासी महिला रागिनी शर्मा उर्फ करेला के साथ मिलकर गांजा की सप्लाई करता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रागिनी शर्मा (उम्र 40 वर्ष) को हिरासत में लिया। महिला आरोपी के पास से 1.922 किलो गांजा और एक मोबाइल फोन जप्त किया गया।
कुल बरामदगी
गांजा : 5.244 किलो (कीमत लगभग ₹60,000)
मोबाइल : 2 नग (कीमत ₹20,000)
कुल जप्त संपत्ति : ₹80,000
मामला दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 419/2025 धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, एसआई ऐनु देवांगन, एएसआई गौतम सिंह ठाकुर, आरक्षक मनोज पटनायक, कमलेश यादव, रोशन एक्का और महिला आरक्षक परसीना टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
1. पिन्टु बेहरा पिता वीरेंद्र बेहरा, उम्र 26 वर्ष, निवासी रामपुर कोलियारी, थाना रानपुर, जिला झारसुगुड़ा (ओड़िशा)।
2. रागिनी शर्मा पति स्व. बलराम शर्मा, उम्र 40 वर्ष, निवासी जोगीडीपा, थाना कोतवाली, रायगढ़।