शर्मनाक, पूर्व प्रधान ने की वर्तमान प्रधान के साथ मार पीट और घर की महिलाओं का बलात्कार करने की धमकी…पढ़िए पूरी खबर

रायबरेली जिले के सलवन थाना अंतर्गत नयन गाँव के पूर्व प्रधान ठाकुर साहब ने प्रधान पद के प्रत्याशी के साथ मारपीट की तथा उनके घर की महिलाओं को उठा ले जाने और उनका बलात्कार करने की धमकी दी। 

मामला प्रधानी के चुनाव से जुड़ा हुआ है, प्रधानी की सीट सुरक्षित हो जाने के कारण अपने प्रत्याशी को मैदान मे उतारने के बाद उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए ठाकुर साहब लगातार विपक्षी प्रत्याशी को डराने धमकाने मे लगे हुए थे ताकि वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले ले, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। प्रधानी का चुनाव बीत जाने के बाद आए परिणाम मे ठाकुर साहब के प्रत्याशी की जीत हुई बावजूद इसके ठाकुर साहब के गुंडों ने न केवल विपक्षी उम्मीदवार के घर पर हमला करके उनके साथ मारपीट की बल्कि उनके घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की एवं उन्हे उठा ले जाने और बलात्कार करने की धमकी तक दे डाली। इस पर जब पीड़ित परिवार ने पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने दूसरे पक्ष से पैसा लेकर पीड़ित की ही पिटाई कर दी और घर की एक महिला को बुरी तरह पीटा। जब यह मामला युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ श्री पवन त्रिगुणाइत जी के संज्ञान मे आया तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से बात की। पुलिस अधीक्षक ने पवन जी को कारवाई का भरोसा दिया। कारवाई में विलंब होता देख पवन जी ने जिला प्रभारी युवा एंटी ऑर्गनाइजेशन प्रतापगढ़ माननीय श्री अविनाश तिवारी जी से संपर्क किया। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए रात – दिन तत्पर रहने वाले, समाज के हित के लिए तन, मन एवं धन से समर्पित, लोगों की सेवा के लिए सदैव एक पैर पर खड़े रहने वाले श्री अविनाश तिवारी जी ने तत्काल रायबरेली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से बात की और हरसंभव प्रयास किया कि शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को संज्ञान मे लिया गया और कारवाई की गई एवं पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गयी, जिसमे एक कांस्टेबल रात के समय पीड़ित के घर पर निगरानी रहेगी आश्वासन मिला । भैया अविनाश तिवारी व पवन तिवारी जी की तत्परता के कारण पीड़ित परिवार को न केवल सुरक्षा मिली बल्कि न्याय भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button