रायबरेली जिले के सलवन थाना अंतर्गत नयन गाँव के पूर्व प्रधान ठाकुर साहब ने प्रधान पद के प्रत्याशी के साथ मारपीट की तथा उनके घर की महिलाओं को उठा ले जाने और उनका बलात्कार करने की धमकी दी।
मामला प्रधानी के चुनाव से जुड़ा हुआ है, प्रधानी की सीट सुरक्षित हो जाने के कारण अपने प्रत्याशी को मैदान मे उतारने के बाद उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए ठाकुर साहब लगातार विपक्षी प्रत्याशी को डराने धमकाने मे लगे हुए थे ताकि वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले ले, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। प्रधानी का चुनाव बीत जाने के बाद आए परिणाम मे ठाकुर साहब के प्रत्याशी की जीत हुई बावजूद इसके ठाकुर साहब के गुंडों ने न केवल विपक्षी उम्मीदवार के घर पर हमला करके उनके साथ मारपीट की बल्कि उनके घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की एवं उन्हे उठा ले जाने और बलात्कार करने की धमकी तक दे डाली। इस पर जब पीड़ित परिवार ने पुलिस को बुलाया तो पुलिस ने दूसरे पक्ष से पैसा लेकर पीड़ित की ही पिटाई कर दी और घर की एक महिला को बुरी तरह पीटा। जब यह मामला युवा एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन जिलाध्यक्ष प्रतापगढ़ श्री पवन त्रिगुणाइत जी के संज्ञान मे आया तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक रायबरेली से बात की। पुलिस अधीक्षक ने पवन जी को कारवाई का भरोसा दिया। कारवाई में विलंब होता देख पवन जी ने जिला प्रभारी युवा एंटी ऑर्गनाइजेशन प्रतापगढ़ माननीय श्री अविनाश तिवारी जी से संपर्क किया। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए रात – दिन तत्पर रहने वाले, समाज के हित के लिए तन, मन एवं धन से समर्पित, लोगों की सेवा के लिए सदैव एक पैर पर खड़े रहने वाले श्री अविनाश तिवारी जी ने तत्काल रायबरेली के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से बात की और हरसंभव प्रयास किया कि शीघ्र अति शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। परिणामस्वरूप पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को संज्ञान मे लिया गया और कारवाई की गई एवं पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गयी, जिसमे एक कांस्टेबल रात के समय पीड़ित के घर पर निगरानी रहेगी आश्वासन मिला । भैया अविनाश तिवारी व पवन तिवारी जी की तत्परता के कारण पीड़ित परिवार को न केवल सुरक्षा मिली बल्कि न्याय भी मिला।
Read Next
5 days ago
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने ऑनलाइन दवा बिक्री पर रोक लगाने की मांग =राजीव सिंघल
1 week ago
सुहागिन महिलाओं के लिए कितना जरूरी है हरियाली तीज एवं पूजा पर विशेष लेख
1 week ago
एआईओसीडी ने अवैध ई फार्मेसी के विरुद्ध की कड़ी कार्रवाई की मांग
2 weeks ago
कामिका एकादशी क्या है एवं इसका महत्व
3 weeks ago
हे भोले, हिम्मत मत छीनना, बाकी जो दोगे, वो स्वीकार है
3 weeks ago
जो तुम्हारे साथ सिर्फ अच्छे समय में हो,वह दोस्त नहीं – दर्शक होता है
3 weeks ago
भक्ति समर्पण और सेवा का प्रतीक= कावड़ यात्रा क्या है
4th July 2025
AIOCD के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री से मिलकर कराया समस्याओं से अवगत
26th June 2025
हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे का हार्ट अटैक से रायपुर में निधन
22nd June 2025
3 जुलाई से शुरू होगी श्री अमरनाथ की यात्रा…. पढिए पूरी खबर क्या है रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
Back to top button