बलौदाबाजार में प्रस्तावित अंबुजा सीमेंट प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। 26 दिसंबर को होने वाली पर्यावरण स्वीकृति जनसुनवाई के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और प्लांट के खिलाफ कड़ा विरोध जताया।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट के नाम पर उनकी उपजाऊ जमीन छीनी जा रही है, जिससे उनकी आजीविका और पर्यावरण को खतरा है। युवाओं और किसानों ने एकजुट होकर कहा कि यह परियोजना जमीन को बंजर बना देगी और रोजगार के वादे केवल छलावा साबित हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़े आंदोलन करेंगे। कलेक्टर ने ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा।