
WhatsApp Poll: नए फीचर ने जीता फैंस का दिल! जानें किस तरह करेगा काम
WhatsApp Poll Feature for Groups: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स के ऐप को यूज करने के अनुभव को बेहतर बनाने की कोशिश में लगा रहता है. अपने नए अपडेट्स के साथ वॉट्सएप यूजर्स को कई सारे दिलचस्प फीचर्स ऑफर करता है. हाल ही में यह बात सामने आई है कि जल्द ही वॉट्सएप (WhatsApp) एक ऐसा फीचर जारी करने जा रहे हैं जिससे वॉट्सएप ग्रुप्स को काफी फायदा होगा. आइए इसके बारे में और जानते हैं..
WhatsApp जारी कर रहा है नया फीचर
WABetaInfo की नई रिपोर्ट के मुताबिक मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप (WhatsApp) एक नया अपडेट जारी करने जा रहा है जिसमें वॉट्सएप के ग्रुप्स (WhatsApp Groups) के लिए एक नया फीचर, ‘ग्रुप पोल्स’ (Group Polls) लॉन्च होने वाला है. इस फीचर से यूजर्स ग्रुप पर पोल्स बनाकर जारी कर सकते हैं और लोगों के विचारों को आपस में आसानी से बांट सकते हैं.
वॉट्सएप पर आएगा पोल फीचर
इस पोल फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट WABetaInfo की रिपोर्ट में शामिल है. स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ग्रुप चैट में मैसेज ‘पोल’ (Poll) के रूप में भेजा गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पोल में सभी ऑप्शन और यूजर्स के जवाब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे. इसका मतलब है कि कोई भी, न तो समूह के सदस्य और न ही वॉट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के रिस्पॉन्स को जांच कर पाएंगे.
कैसे काम करेगा यह फीचर
रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के हिसाब से एक साधारण मैसेज से अलग, पोल मैसेज में यूजर्स को चुनने के लिए कई ऑप्शन दिए जाएंगे जिनमें से यूजर अपनी पसंद का ऑप्शन चुनकर अपना मत दे सकता है. ऑप्शन चुनने के बाद यूजर्स को एक Vote का बटन भी दिया जाएगा, जिससे वह अपना सिलेक्शन पक्का कर सकेंगे.
आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है और इस बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है कि इसे कब तक जारी किया जा सकता है.