
WhatsApp लॉन्च करने जा रहा Most Awaited फीचर, नए फोन नंबर पर भी चला पाएंगे पुराना अकाउंट
नई दिल्ली: वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए खुशखबरी है. कंपनी बहुत ही जल्द अपना सबसे बड़ा और मोस्ट अवेटेड फीचर लॉन्च करने जा रही है. इसके फीचर की मदद के आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को किसी दूसरे फोन नंबर पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही पुराने नंबर पर हुई वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री (Chat History) को भी नए नंबर पर ट्रांसफर कर सकेंगे.
इस तरह काम करेगा फीचर
वॉट्सऐप एक अपडेटेड चैट हिस्ट्री माइग्रेशन टूल का टेस्ट कर रहा है जो यूजर्स को अपनी चैट हिस्ट्री न केवल दूसरे प्लेटफॉर्म वाले नए डिवाइस पर ट्रांसफर करने की सुविधा देगा, बल्कि नए फोन नंबर पर भी चैट ट्रांसफर की जा सकेगी. उदाहरण के लिए, यदि आप मौजूदा एंड्रॉइड फोन से नए आईफोन पर स्विच कर रहे हैं और फोन नंबर भी बदल रहे हैं, तब भी आप मौजूदा वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल नए डिवाइस पर कर पाएंगे.
वॉट्सऐप Setting में मिलेगा ऑप्शन
बताया जा रहा है कि वॉट्सऐप ने इस फीचर को तैयार कर लिया है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है. जैसे ही ये टेस्टिंग में पास हो जाता है, इसे एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी वॉट्सऐप यूजर्स के पास नए अपडेट का नोटिफिकेशन आएगा. जैसे ही यूजर्स अपने फोन में वॉट्सऐप ऐप को अपडेट कर लेते हैं, वे इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे. यूजर को वॉट्सऐप की Setting मेन्यू में चैट हिस्ट्री को माइग्रेट करने का ऑप्शन मिलेगा.
फोन स्विच के वक्त होती है परेशानी
अभी की बात करें तो वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल एक ही फोन नंबर पर कर पाते हैं. यानी वॉट्सऐप अकाउंट चालू रखने के लिए आपको ना चाहते हुए भी फोन नंबर एक्टिव रखना होता है. इसके साथ ही अगर आप किसी एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्विच करते हैं, तब भी चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने की सुविधा वॉट्सऐप नहीं देता. लेकिन इस फीचर के रोलआउट होती ही ये परेशानी दूर हो जाएगी.